Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, December 18, 2024

युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट अनमोल परी मिश्रा भूटान दौरे पर

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट अनमोल परी मिश्रा वर्तमान में एनसीसी के युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (Youth Exchange Program) के तहत भूटान दौरे पर हैं। यह दौरा 20 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें भारत के कुल 12 एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं।
भूटान दौरे की विशेषताएँ

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत और भूटान के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। दौरे के दौरान, अनमोल परी मिश्रा और अन्य कैडेट्स को भूटान की संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली का अनुभव करने का अवसर मिल रहा है। वे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिससे दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।

कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता की सराहना और धन्यवाद

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति, प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने अनमोल परी मिश्रा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह हमारे विश्वविद्यालय और राज्य के लिए गर्व का क्षण है।"
उन्होंने 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा और केयर टेकर ऑफिसर प्रीती को उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।
डॉ. गुप्ता ने आगे कहा, “एनसीसी का यह प्रयास न केवल छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक है, बल्कि उन्हें वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने का अवसर भी प्रदान करता है।"

एनसीसी का योगदान और प्रेरणा
एनसीसी प्लाटून 5/37 झारखंड बटालियन की केयर टेकर ऑफिसर, प्रीती ने अनमोल परी मिश्रा के चयन को उनकी मेहनत और अनुशासन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि भूटान में भारत का प्रतिनिधित्व करना अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम एनसीसी का एक महत्वपूर्ण प्रकल्प है, जो कैडेट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने और दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक और शैक्षणिक संबंध स्थापित करने का अवसर प्रदान करता है। 

Youth Exchange Program: NCC Cadet Anmol Pari Mishra from Jamshedpur Women’s University on Bhutan Tour

Anmol Pari Mishra, an NCC cadet from Jamshedpur Women’s University, is currently on a Bhutan tour under the Youth Exchange Program (YEP) of the NCC. This tour will continue until December 20, with a total of 12 NCC cadets representing India.
Key Highlights of the Bhutan Tour

The aim of this program is to foster cultural, social, and educational exchange between India and Bhutan. During the tour, Anmol Pari Mishra and other cadets are getting an opportunity to experience Bhutan’s culture, traditions, and lifestyle. They are also participating in various activities, representing India, which will further strengthen the friendly relations between the two nations.
Commendation and Gratitude from Vice-Chancellor Prof. Dr. Anjila Gupta

Prof. Dr. Anjila Gupta, the Vice-Chancellor of Jamshedpur Women’s University, congratulated Anmol Pari Mishra on her achievement. She said, “This is a proud moment for the university and the state.”
She also extended her gratitude to Colonel Vinay Ahuja, Commanding Officer of the 37 Jharkhand Battalion NCC, and Caretaker Officer Preeti, appreciating their guidance and leadership.

Dr. Gupta added, “The efforts of the NCC not only aid in the personality development of students but also provide them with opportunities to make a mark on the global stage.”
NCC’s Contribution and Inspiration

Preeti, the Caretaker Officer of NCC Platoon 5/37 Jharkhand Battalion, stated that Anmol Pari Mishra’s selection is the result of her hard work and discipline. She expressed hope that representing India in Bhutan would serve as an inspiration for other students.

The Youth Exchange Program is a significant initiative of the NCC, providing cadets with the opportunity to represent India on an international platform and to establish strong cultural and educational ties between the two countries.

Sunday, December 15, 2024

पांचवां झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 का श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में हुआ उद्घाटन, जानें कौन कौन हुए उपस्थित, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में राजू मित्रा एवं संजय सतपथी का प्रयास, होगा मील का पत्थर साबित*




पांचवां झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 का आयोजन 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक जमशेदपुर में किया जाएगा. जिसका आगाज आज से हो चुका है. महोत्सव की शुरुआत 15 दिसंबर को शाम 5 बजे श्रीनाथ कॉलेज में की गई . महोत्सव का उद्घाटन सविता महतो विधायक, दिनेश रंजन जायदा डिप्टी डायरेक्टर, सुखदेवलो महतो चांसलर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, डॉ कल्याणी कबीर प्रिंसिपल रंभा कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गगन रस्तोगी डायरेक्टर शीश महल, जे एन दास मैनेजिंग डायरेक्टर गंगोत्री हॉस्पिटल एंड गुंजन डायग्नोस्टिक, एन के सिंह जे एम पी पी ए प्रेसिडेंट, दीपक कुमार दुबे डायरेक्टर विनायक इंटरप्राइजेज, राजीव कुमार सिंह डायरेक्टर विनायक इंटरप्राइजेज, पूर्वी घोष सोशल एक्टिविस्ट एंड जे एन एफ एफ पैटर्न, अरुण बाकरेवाल सोशल एक्टिविस्ट एंड एन एफ एफ पैटर्न, जीवन सुदेद ग्रुप क्वाल्टी हेड, आर के एल एफ द्वारा संयुक रूप से किया गया.  
बताया गया कि 16-18 दिसंबर सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक श्रीनाथ कॉलेज में विभिन्न फिल्मों का प्रदर्शन होगा. 19-20 दिसंबर को फिल्म प्रसारण माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होगा तथा 21 दिसंबर को महोत्सव का समापन समारोह एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा. बताया गया कि 
कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में राजू मित्रा एवं संजय सतपथी का प्रयास मील का पत्थर साबित होगा.
सभी ने इस आयोजन की सराहना की और इसे झारखंड की कला और संस्कृति के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई. सांस्कृतिक नृत्य और शानदार एंकरिंग ने इस आयोजन में रंग भर दिए. 

समारोह को और भी खास बनाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
स्मारिका मैडम और राज सर की कोरियोग्राफी में झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया गया.पारंपरिक नृत्य और संगीत ने दर्शकों को मोहित कर दिया, वहीं छात्रों की प्रस्तुतियों ने परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम दिखाया. वहीं 
फेस्टिवल के संस्थापक संजय सत्पथी ने अपने संदेश में कहा,
"झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि सिनेमा के माध्यम से झारखंड की संस्कृति और पहचान को नई ऊंचाई पर ले जाने का एक प्रयास है."



बता दें कि महोत्सव के समापन समारोह में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सपना अवस्थी (छैंया-छैंया और मैं आई हूँ यूपी-बिहार लूटने फेम) और लोकप्रिय अभिनेता मुकेश एस भट्ट (मिर्जापुर, एमएस धोनी जैसी फिल्मों में अभिनय) विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे.