खरसवां प्रखण्ड अन्तर्गत चिल्कु गाँव के नजदीक अवस्थित शक्तिपीठ माता आकर्षणी देवी के दरबार में सरायकेला खरसवा जिले का प्रसिद्ध वार्षिक आखान मेला आगामी दिनांक 15 जनवरी को होगा।
इसकी तैयारी को लेकर माता आकर्षणी पूजा सह मेला संचालन समिति द्वारा रविवार को बैठक बुलाई गई थी जिसकी अध्यक्षता चिल्कु पंचायत के मुखिया श्रीमती सविता मुंडारी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि माता आकर्षिणी देवी के दरबार में आगामी 13 जनवरी को बुरु माघे, 14 जनवरी को मकर संक्रांति,15 जनवरी को आखान मेला आयोजित की जाएगी। इसकी अंतिम रूप रेखा आगामी बैठक 22 दिसम्बर 2024 रविवार को माता आकर्षिणी दरबार में तय की जाएगी। बैठक में माता आकर्षणी पूजा सह मेला संचालन समिति के सचिव रामजी प्रसाद सिंहदेव, शिमला के ग्राम प्रधान प्रवीर सिंहदेव, पुजारी जय सिंह सरदार, दिनेश सरदार , कमलेश मुंडारी, झांटू महतो, मिहिर गांगुली, राकेश महतो सुधीर कुमार मंडल, मोहनलाल हेंब्रम, गोविंद सरदार , हरिपद नायक हरिशंकर नायक, कालिया कालिंदी, मंगल सिंह हेमब्रम, राजेश महतो आदि उपस्थित थे।
A preparatory meeting was held for the annual Akhan Mela, which will take place on January 15 at Mata Aakarshani Darbar in Chilku village, Kharsawan district. The meeting was chaired by Savita Mundari, head of the Chilku panchayat.The meeting decided that the Akhan Mela will be held from January 13 to 15, with Buri Maghe on January 13, Makar Sankranti on January 14, and the Akhan Mela on January 15.
The final preparations will be discussed in a meeting on December 22, 2024.Prominent attendees at the meeting included Ramji Prasad Singhdeo, secretary of the Mata Aakarshani Puja and Mela Management Committee, Pravir Singhdeo, gram pradhan of Shilpa, and Jay Singh Sardar, priest of Mata Aakarshani Darbar.