जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के 2024 -2025 की श्रृंखला में बिष्टुपुर कैम्पस के इन्डोर स्टेडियम में बैडमिंटन सिंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता ने सभी विजेता छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से नई प्रतिभासम्पन्न छात्राओं को आगे आने के अवसर प्राप्त होते हैं।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी बी ए की किरण अग्रवाल द्वितीय स्थान पर स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष अंग्रेजी की परिमा बिरुली तृतीय स्थान पर स्नातक अंग्रेजी की साक्षी राय रहीं। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ० किश्वर आरा , स्पोट्स कमिटी के चेयरमैन डॉ० सनातन दीप , सुश्री तेजा , श्री प्रभात एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थीं ।
Jamshedpur Women's University organized a badminton singles competition at the indoor stadium of the Bistupur campus as part of the 2024-2025 series. Hon'ble Vice-Chancellor Prof. Dr. Anjila Gupta congratulated the winning students and wished them a bright future. She also stated that such events provide opportunities for new talented students to come forward.
In this competition, Kiran Agrawal from BBA secured the first position, Parima Biruli from MA English (Second Year) secured the second position, and Sakshi Rai from BA English secured the third position.
The event was successfully organized, and it was attended by Dr. Kishwar Ara, Dean of Student Welfare, Dr. Sanatan Deep, Chairman of the Sports Committee, Ms. Teja, Mr. Prabhat, and other teachers, non-teaching staff, and students.