29 नवंबर 2024, पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में आयोजित ‘एक्सप्लोर 2024’ का आज दूसरा दिन था, जहां रचनात्मकता संघ प्रतिभा का छाया लहर।
दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत भी फ्लैश मॉब के बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन के साथ हुई। उनके नृत्य प्रदर्शन ने 'एक्सप्लोर 2024' कार्यक्रम में जान फूंक दी। इस बीच पूरे कैंपस में प्रतिभागियों की चहल कदमी बनी रही। प्रतिभागी भी बॉलीवुड के गानों पर झूम उठे।
इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आईटी विभाग के अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। माननीय अतिथि गण ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद नेताजी सुभाष विश्विद्यालय छात्र एवं छात्राओं ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रदर्शन किया।
'एक्सप्लोर 2024' के दूसरे दिन दिन गुलमोहर उच्च विद्यालय, एन. इस. पी. एस, अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के साथ साथ और भी विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों से प्रतिभागियों ने जमकर हिस्सेदारी दिखाई ।
'एक्सप्लोर X1 2024' में नेताजी सुभाष विश्विद्यालय के कईं विभागों के छात्रों ने भी विश्वविद्यालय के प्रांगण में अपने फूड स्टॉल्स लगाएं थे, जहां काफी भारी तादाद में लोग नज़र आ रहे थे। पूरे कैंपस में प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर काफी उत्सुक नज़र आएं। जहां प्रतिभागी सोलो डांस, फायरलेस कुकिंग, स्कीट और स्काईवॉक जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते दिखाई दिए। वहीं अल कबीर और एम. आई. टी. एम. की टीम ने क्रिकेट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सेमी फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है।
शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम ने 'एक्सप्लोर X 1 2024' के सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि ऐसे ही जोश से उन्हें अपने भविष्य पर भी काम करना है ताकि वे एक जिम्मेदार और प्रतिभाशाली व्यक्ति के रूप में स्थापित हो सके। 'एक्सप्लोर 2024' के तीसरे दिन के कार्यक्रम की जानकारी के लिए बने रहिए।
Explore 2024' Talent and innovation showcased at Netaji Subhas University!
29 November 2024, Today was the second day of 'Explore 2024' organized at Netaji Subhas University, Pokhari, where a wave of creativity and talent prevailed.
The second day's program also started with a great dance performance by Flash Mob. Their dance performance brought life to the 'Explore 2024' program. Meanwhile, there was a hustle and bustle of participants in the entire campus. Participants also danced to Bollywood songs.
In this program, Vice Chancellor Prof. Dr. P.K. Pani, Vice Chancellor Prof. Dr. Acharya Rishi Ranjan, Registrar Nagendra Singh, Dean of Administrative Department Nazim Khan, Dean of Academic Department Prof. Dilip Shom, Dean of IT Department, Prof. Dr. Ranjan Mishra, Dean of Research Department Prof. Dr. Pramod Kumar Singh, Dean of Arts and Humanities Department S. Khan, Heads of Departments and Faculty members of various departments graced the event with their presence. The honorable guests started the program with lighting of lamps. After this, the students of Netaji Subhash University performed a dance performance on Ganesh Vandana.
On the second day of 'Explore 2024', participants from Gulmohar High School, N.S.P.S., Al Kabir Polytechnic College as well as various other schools and universities participated enthusiastically.
In 'Explore X1 2024', students of many departments of Netaji Subhash University also set up their food stalls in the university campus, where a large number of people were seen. Participants appeared very excited about various competitions across the campus. Where participants were seen participating in various competitions like solo dance, fireless cooking, skit and skywalk. At the same time, the team of Al Kabir and M.I.T.M. have made their place in the semi-finals with their excellent performance in the cricket match.
Dean of the Academic Department, Prof. Dilip Shom encouraged all the participants of 'Explore X 1 2024' and said that they have to work on their future with the same enthusiasm so that they can establish themselves as a responsible and talented person. Stay tuned for information about the program of the third day of 'Explore 2024'.