Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Thursday, November 28, 2024

पत्थरबाजों को बख्शा नहीं जायेगा, नुकसान की वसूली होगी





UP : यूपी के संभल शहर में हिंसा करने वाले उपद्रवियों और पत्थरबाजों की फोटो सार्वजनिक जगहों पर चिपकायेंगे जायेंगे। वहीं, हिंसा में नुकसान की वसूली भी इन पत्थरबाजों से होगी। पुलिस ने सभी CCTV फुटेज खंगाले हैं।
 100 से अधिक लोगों की पहचान कर ली गई है। बहुत जल्द पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी। जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी ऐलान हो सकता है। संभल हिंसा के गुनाहगार किसी भी सूरत में बच नहीं पायेंगे। उपद्रवियों के फोटो मीडिया में भी जारी किये जायेंगे। जिससे उन्हें पकड़ने में आसानी होगी। गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार पहले ही उपद्रव करने वालों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर का अध्यादेश जारी कर चुकी है।
बीवी की निराशा होगी दूर, ऐसा करें और लंबा सेक्स कीजिये
ADJ बोले, जिनके हाथ में पत्थर, उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा
बरेली जोन के ADG रमित शर्मा ने बीते मंगलवार को उमला और जिम्मेदार लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। यह बैठक लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में हुई। ADG ने कहा कि निर्दोष लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा। वहीं, जिनके हाथ में पत्थर दिख रहे हैं, उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा। बीते रविवार को हुये बवाल के बाद अब भी लोगों के मन से डर-भय नहीं निकला है। इस बीच हिंसा के तीन दिन बाद बुधवार को जनजीवन सामान्य होने लगा है। स्कूल खुल गये, दुकानें खुल गई, हालांकि इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है। संवेदनशील एरिया में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चौक-चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिये गये हैं। रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुला लिया गया है। यहां याद दिला दें कि हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई थी। 30 नवंबर तक बाहरी लोगों और जनप्रतिनिधियों के जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब तक 27 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं, 11 FIR दर्ज की गई हैं। इसमें 7 FIR पुलिस और 4 FIR चार मृतकों के परिजनों ने दर्ज कराई हैं
Rioters Will Not be Spared, Damage Recovery Will be Ensured
UP: No Leniency for Rioters, Damage Recovery to be Ensured
In the aftermath of the violence in Sambhal, Uttar Pradesh, the police have announced that the photos of rioters and stone-pelters will be made public and displayed in prominent locations. Additionally, the police will recover damages from these individuals.
The police have scrutinized all CCTV footage and identified over 100 individuals involved in the violence. Arrests are imminent, and if necessary, rewards may be announced for information leading to the capture of these individuals.ADG Rimit Sharma stated that innocent people will not be arrested, but those found with stones in their hands will not be spared. The meeting was attended by local leaders and responsible citizens.
Following the violence, life is slowly returning to normal. Schools and shops have reopened, although internet services remain suspended. Security has been tightened in sensitive areas, with police forces deployed at major intersections. The Rapid Action Force has also been deployed.
Five people lost their lives in the violence. The entry of outsiders and public representatives into the district has been restricted until November 30. So far, 27 people have been arrested, and 11 FIRs have been registered, including 7 by the police and 4 by the families of the deceased.

इस रोज से OTP आने में होगी देरी…




ऑनलाइन होने वाले Fraud को रोकने के लिहाज से ट्राई 1 दिसम्बर से एक नया नियम लागू करने वाला है। दूरसंचार कंपनियों को अब ट्रेसबिलिटी लागू करने का आदेश TRAI के द्वारा दिया गया है। पहले इस नियम को अगस्त में ही लागू करना था, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा और समय मांगा गया, जिसके बाद इसे 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद TRAI के द्वारा 30 नवंबर तक इसे बढ़ा दिया गया, लेकिन अब 1 दिसंबर से इस नियम को हर हाल में लागू कर दिया जायेगा।
OTP आने में होगी देरी- Fraud रोकने के लिए TRAI नें उठाया कदम 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिओ, एयरटेल, वोडाफोन और BSNL 1 दिसंबर से ट्रेसेबिलिटी नियम को लागू करेंगे। इस नये नियम के लागू होने के बाद OTP आने में देरी होगी। यह नियम खास बैंकिंग सेवाओं और टिकट बुकिंग पर लागू होगा। अब अगर आप टिकट बुक करेंगे तो आपको ओटीपी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
ऑनलाइन फ्रॉड पर लगेगा रोक

ट्राई के इस खास पहल से स्कैमर्स को रोकने में मदद मिलेगी। कई बार ऐसा होता है नकली मैसेज के द्वारा लोगों से OTP मांगा जाता है जिसके वजह से वित्तीय नुकसान होता है। लेकिन इस नियम के लागू होने के बाद अब स्कैम को काफी हद तक रोका जा सकेगा।
TRAI's New Rule: OTPs to be Delayed from December 1!
The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has introduced a new rule to combat online fraud, which will come into effect on December 1. As per the new rule, telecom companies will have to implement traceability, which will enable them to identify the source of bulk messages. This move aims to curb the spread of fraudulent messages and prevent financial losses.
The new rule will apply to banking services and ticket booking. As a result, users may experience delays in receiving OTPs. However, TRAI has reassured that the timely delivery of essential Net Banking and Aadhaar OTP messages will remain unaffected.
The decision to implement traceability was taken to combat the growing issue of cybercrime, particularly involving fake calls and fraudulent messages. The rule was initially set to be implemented in August but was delayed due to requests from telecom operators. Now, all telecom companies, including Jio, Airtel, Vodafone, and BSNL, will have to implement the new rule from December 1.