Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Tuesday, November 19, 2024

निर्मला सीतारमण की बैंकों को सलाह: महंगे कर्ज से परेशान लोग, ब्याज दरें कम करें

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों को सलाह दी है कि वे ब्याज दरों को और किफायती बनाने के लिए कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि मौजूदा बैंक ब्याज दरें कर्ज लेने वाले लोगों के लिए समस्या बन रही हैं। वित्त मंत्री सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक के इंडिया बिज़नेस और इकनॉमिक कॉन्क्लेव में बोल रही थीं। उन्होंने इस दौरान कहा कि उद्योगों और कारोबारों के विस्तार के लिए किफायती ब्याज दरें आवश्यक हैं।
बैंक अपने मूल काम पर ध्यान दें

सीतारमण ने बैंकों को उनके मूल कार्य, यानी कर्ज देने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक विकास दर को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि कर्ज की लागत कम हो। इसके साथ ही, उन्होंने वैश्विक और घरेलू आर्थिक चुनौतियों का जिक्र करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार इनसे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ब्याज दरें और किफायती होनी चाहिए

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के आर्थिक विकास के लिए यह जरूरी है कि ब्याज दरें सस्ती हों। जब उद्योग और व्यवसाय तेजी से आगे बढ़ें और क्षमता निर्माण हो, तभी आर्थिक प्रगति संभव है।

महंगाई और फूड प्राइस का जिक्र

सीतारमण ने देश में महंगाई, विशेषकर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक इस मुद्दे से अवगत हैं और इसे संतुलित करने की कोशिश की जा रही है।
ग्राहकों पर अनावश्यक बोझ न डालें

वित्त मंत्री ने बैंकों को यह भी सलाह दी कि वे ग्राहकों पर अनावश्यक इंश्योरेंस पॉलिसी थोपकर उन्हें बोझिल न करें। उन्होंने कहा कि बैंकों को अपनी मूल बैंकिंग गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

जानकारों का मानना है कि सीतारमण की यह टिप्पणी ग्राहकों का बैंकिंग सेक्टर में भरोसा बढ़ाने के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

New Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has advised banks to take steps to make interest rates more affordable. She stated that the current bank interest rates are causing problems for borrowers. Speaking at the India Business and Economic Conclave of the State Bank of India on Monday, the Finance Minister emphasized the need for affordable interest rates to support industrial and business expansion.

Focus on Core Banking Functions

Sitharaman urged banks to focus on their core function—providing loans. She said that keeping borrowing costs low is essential for maintaining India's economic growth rate. She also highlighted global and domestic economic challenges and reassured that the government is fully prepared to address these.
Interest Rates Must Be More Affordable

The Finance Minister stressed that for India’s economic development, interest rates need to be more affordable. She added that for industries and businesses to grow rapidly and build capacity, low-cost loans are crucial.

Acknowledgment of Inflation and Food Price Volatility

Sitharaman acknowledged the fluctuations in inflation, particularly in food prices. She assured that the government and the Reserve Bank of India are aware of the issue and working to balance the situation.
Do Not Burden Customers Unnecessarily

The Finance Minister also advised banks not to impose unnecessary insurance policies on customers, adding to their financial burden. She emphasized that banks should prioritize their core banking activities and focus on understanding and addressing the specific needs of their customers.

Experts believe that Sitharaman's remarks are significant in building public trust in the banking sector.

वोटिंग से ठीक पहले JMM को तगड़ा झटका

गिरीडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग से ठीक पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को बड़ा झटका लगा है। गिरिडीह के जमुआ क्षेत्र में JMM की नेता गीता हाजरा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर लिया। गीता हाजरा दिवंगत पूर्व विधायक बलदेव हाजरा की बहू हैं। बलदेव हाजरा जमुआ से तीन बार विधायक रह चुके थे।
बीती रात BJP के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की मौजूदगी में गीता हाजरा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने के बाद गीता हाजरा ने कहा कि JMM में उन्हें लगातार उपेक्षित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि JMM के वरिष्ठ नेताओं ने तीन बार जमुआ विधानसभा सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक बार भी टिकट नहीं दिया गया।
गीता हाजरा ने कहा कि उनकी और उनके परिवार की लगातार अनदेखी की गई, जिससे उन्हें लगा कि उनकी प्रतिष्ठा भाजपा में ही बनी रह सकती है।

सदस्यता ग्रहण कराने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सभी सीटों पर मजबूत स्थिति में है। नए सदस्यों के जुड़ने से संगठन और सशक्त हो रहा है। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा में महिलाओं को पूरा सम्मान दिया जाता है, और गीता हाजरा को भी वही सम्मान दिया गया है।

बता दें कि गीता हाजरा जमुआ विधानसभा क्षेत्र की एक जानी-मानी नेता हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है।


Giridih: Just before the second and final phase of voting in the Jharkhand Assembly elections, the Jharkhand Mukti Morcha (JMM) has faced a major setback. In Jamua, Giridih, JMM leader Geeta Hazra joined the Bharatiya Janata Party (BJP). Geeta Hazra is the daughter-in-law of late Baldev Hazra, a former MLA who represented Jamua three times.
Last night, Geeta Hazra joined the BJP in the presence of Jharkhand BJP state president Babulal Marandi and Union Minister Annapurna Devi. After joining the BJP, Geeta Hazra stated that she had been consistently sidelined in JMM. She revealed that senior JMM leaders had promised her a ticket to contest from the Jamua Assembly constituency three times but never fulfilled their promise.

Geeta Hazra said that she and her family were continuously neglected, leading her to believe that her dignity could only be upheld within the BJP.
After welcoming her to the party, Babulal Marandi stated that the BJP is strong in every constituency and that new members joining the party are further strengthening its organization. Union Minister Annapurna Devi remarked that BJP gives full respect to women, and Geeta Hazra has been accorded the same honor.

It is noteworthy that Geeta Hazra is a well-known leader in the Jamua Assembly constituency and holds significant influence in the area.