Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Saturday, November 9, 2024

छठ इंपैक्ट : छठ महापर्व की भक्ति में डूबे कोयंबटूर वासी डीएम त्यागराजन, माथा पर उठाया प्रसाद से भरा दऊरा,व्रती पत्नी के साथ गए छठ घाट,कायम की मिसाल

गया: छठ पर्व सिर्फ बिहार के लोग करते हैं, यह बात अब बेमानी साबित हो गई है। साल दर साल महान छठ पर्व को अब बिहार के साथ दूसरे राज्य के लोग भी अपनाने लगे हैं और छठ पर्व करने लगे हैं।
जिसका बड़ा उदाहरण गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम हैं, जो अब पूरी तरह से बिहार के रंग में रंग गए हैं और बिहार की संस्कृति और बिहार को पर्व को अपना लिया है। 
मूल रूप से तमिलनाडु के कोयंबटूर में जन्मे त्यागराजन शालीन, व्यवहार कुशल, कर्मठ और ईमानदार जिलाधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं । लेकिन इस बार छठ में वह बिहारी परिधान धोती कुर्ता पहने और सिर्फ छठ का दउरा लेकर नंगे पांव घाट की तरफ जाते नजर आए। वहीं साथ में उनकी पत्नी मांग में लंबा सिंदूर लगाए और हाथ में कलश लिए नजर आईं। देखने के बाद कहीं से भी यह कहना मुश्किल था कि यह बिहार के नहीं बल्कि दक्षिण भारत के सबसे अंतिम राज्य के रहनेवाले हैं। 
एक अधिकारी के रूप में त्यागराजन के काम की हुई प्रशंसा
दो साल से गया में नियुक्ति के दौरान कई मौके पर उनका काम की प्रशंसा न सिर्फ बिहार सरकार ने की, बल्कि केंद्र ने भी पुरस्कृत कर किया है। 
डॉ. त्यागराजन ने 2008 में कोयंबटूर के एमजीआर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की, वर्ष 2010 में आईपीएस बन बतौर एएसपी ओडिशा में ज्वाइन की, लेकिन जो लाइफ के साथ कामिटमेंट था उसे पूरा करने में लगे रहे और वर्ष 2011 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चुन लिये गये और बिहार कैडर मिला।
डॉक्टर त्यागराजन एसएम का प्रशासनिक सफर बिहार के पूर्णिया से शुरू हुआ जहां वे प्रशिक्षु रहे। उसके बाद ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगस्त 2015 में अपने गृह जिले नालंदा का डीएम बनाया। वहां डॉ त्यागराजन लंबे समय तक रहे। इस दौरान इनकी दृढ़ इच्छाशक्ति वजह से नालंदा शहर स्मार्ट सिटी की रेस में आ गया। इतना ही नहीं, इनके कार्यकाल में राजगीर के भूई गांव में ठोस कचरा प्रबंधन को नया आयाम दिया जिसे देखने के लिए देश-विदेश के लोग आये दिन आते हैं। बेहतरीन कार्य कौशल के बल पर एकंगरसराय प्रखंड के चम्हेडा को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया। नालंदा में विद्युतीकरण कार्य बेहतर तरीके से कराने के लिये प्रधानमंत्री ने उन्हें सम्मानित किया।
Chhath Impact: DM Tyagarajan from Coimbatore Immersed in Chhath Devotion
Gaya: The notion that Chhath Puja is exclusive to Bihar has been proved wrong. Over the years, people from other states have also started adopting and celebrating Chhath. A remarkable example is Gaya's DM, Dr. Tyagarajan SM, who has fully embraced Bihar's culture and traditions.
   Originally from Coimbatore, Tamil Nadu,   Tyagarajan is known for his gentle,    skilled, hardworking, and honest nature as a district magistrate. However, this Chhath, he was seen wearing Bihar's traditional attire, dhoti-kurta, carrying the Chhath daura on his head, and walking barefoot to the ghát. His wife accompanied him, sporting vermillion in her hair and carrying a kalash.
Dr. Tyagarajan's Work Praised

During his two-year tenure in Gaya, his work has been appreciated not only by the Bihar government but also by the Center. Dr. Tyagarajan earned his MBBS degree from Coimbatore's MGR Medical College in 2008 and joined IPS in 2010 as ASP in Odisha. Later, he was selected for the Indian Administrative Service in 2011 and assigned to Bihar.
His administrative journey began in Purnia, Bihar, as a trainee. Then, Chief Minister Nitish Kumar appointed him DM of Nalanda in August 2015. During his tenure, Nalanda city became a part of the Smart City mission. Additionally, he introduced solid waste management in Rajgir's Bhui village and developed Chamheda in Ekangarsarai block as a model village. The Prime Minister awarded him for efficient electrification work in Nalanda.


रांची में पीएम मोदी का रोड शो: एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 नवंबर को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. यहां राजधानी रांची में वो रोड शो करेंगे. पीएम मोदी का रोड शो कार्यक्रम ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौक तक होगा. 
इसको लेकर एसपीजी की टीम शुक्रवार की सुबह रांची पहुंच गयी है. वहीं रांची पुलिस भी पीएम के आगमन और रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है. ढाई किलोमीटर तक होने वाले इस रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक ना हो, इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. रांची डीआईजी, एसएसपी, सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
PM Modi to Hold Roadshow in Ranchi During Jharkhand Visit
Ranchi: Prime Minister Narendra Modi is scheduled to visit Jharkhand on November 10. During his visit to Ranchi, the state capital, he will hold a roadshow from OTC Ground to Ratu Road Chowk.
A team from the Special Protection Group (SPG) arrived in Ranchi on Friday morning to review security arrangements. Meanwhile, Ranchi police are also making stringent security arrangements for the PM's arrival and roadshow.
To ensure foolproof security during the 2.5-kilometer roadshow, Jharkhand Police Headquarters has instructed for heightened security measures. Senior police officials, including Ranchi DIG, SSP, City DSP, and Kotwali DSP, are continuously monitoring the security arrangements.