Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Thursday, November 7, 2024

देवघर में सरमा को क्लीन चिट, भाजपा ने जेएमएम-कांग्रेस पर साधा निशाना

रांची: भाजपा ने JMM और सहयोगियों की घुसपैठ नीतियों पर किया प्रहारदेवघर में सरमा को मिली क्लीन चिट पर राजनीति गर्म, भाजपा ने JMM-कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाएइंडी गठबंधन अपने प्रस्तावित पराजय से परेशान है:अजय साहदेवघर के डीसी ने सारठ में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को क्लीन चिट दे दी है..
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस, माले और राजद के नेताओं ने चुनाव आयोग से हिमंत पर विभाजनकारी भाषण देने का आरोप लगाया था। इस क्लीन चिट पर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा है कि हिमंत सरमा को मिली इस क्लीन चिट से JMM और उसके सहयोगी पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि हिमंत की आवाज़ झारखंड के आम लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करती है..
साह ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा ने हमेशा बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ आवाज उठाई है, और जिस तरह उन्होंने असम में घुसपैठ के खिलाफ कदम उठाए, भाजपा झारखंड में भी वही कार्य करेगी। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी इस बात को दोहरा चुके हैं कि देश में अवैध घुसपैठियों को चिन्हित करके बाहर निकाला जाएगा। यही कारण है कि JMM और कांग्रेस घबरा रहे हैं क्योंकि उनका वोट बैंक इस प्रकार की गतिविधियों में ही सुरक्षित रहता है।साह ने कहा कि जब बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाकर यहां बसाने की कोशिश होती है, और उन्हें स्थानीय आदिवासी लड़कियों से शादी करवाने में मदद की जाती है, तब इसे भाईचारे और सौहार्द्र का प्रतीक कहा जाता है..
लेकिन जब हिमंत सरमा इस घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाती है।इस पूरे घटनाक्रम से यह भी स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई जैसे संस्थानों पर बिना कारण कीचड़ उछालने का प्रयास किया जाता है। हार के डर से हताश JMM और कांग्रेस के लिए अब संस्थाओं और भाजपा के बड़े नेताओं को बदनाम करना एक चलन बन गया है..
Deoghar DC's Clean Chit to Sarma Sparks Political Row, BJP Attacks JMM-Congress
Ranchi: BJP Attacks JMM and Allies Over Infiltration Policies BJP spokesperson Ajay Sah said that the clean chit given to Assam CM Himanta Biswa Sarma by the Deoghar DC is a proof that JMM and its allies are trying to hide their infiltration policies. Sarma was accused of delivering divisive speeches by JMM, Congress, CPI(ML), and RJD leaders.
Sah stated that Sarma has always raised his voice against Bangladeshi infiltrators and that BJP will take similar steps in Jharkhand. He added that PM and Home Minister have also assured identifying and deporting illegal immigrants.
Sah criticized JMM and Congress for helping Bangladeshi infiltrators obtain fake ID cards and voter cards, and facilitating marriages with local tribal girls. He accused them of trying to defame institutions like Election Commission, ED, and CBI out of fear of losing.

बिहार के भागलपुर में छठ घाट की सफाई करने के दौरान 6 लोग गंगा में डूबे, तीन बच्चे की मौत


*भागलपुर :* जिले के एकचारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर दियरा में मंगलवार को छठ घाट की साफ सफाई कर रहे छह लोग गंगा में डूब गए। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।जबकि तीन लोगों को स्थानीय लोगों के मदद से सुरक्षित गंगा नदी से बाहर निकाल लिया गया है। 
घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ छठ घाट पर जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों का शव को गंगा घाट से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग छठ घाट की साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। जिसको बचाने में एक-एक कर 6 बच्चे डूब गए। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं।
Bhagalpur: Six People Fall into Ganga River While Cleaning Chhath Ghat, Three Feared Dead
In Bhagalpur's Echhari police station area, six people drowned in the Ganges River while cleaning a Chhath Puja site at Mohanpur Diara on Tuesday. Three members of the same family lost their lives, while three others were rescued by locals. The incident drew a large crowd, and police were informed. Authorities recovered the bodies and are investigating.