Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, October 23, 2024

PFI के नेटवर्क पर बड़ा खुलासा, चंदा वसूलकर देश में आतंकवाद को बढ़ावा, ढ़िए ED का खुलासा



 पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के व्यापक नेटवर्क और वित्तीय स्रोतों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और अन्य एजेंसियों की जांच में पता चला है कि इस संगठन की जड़ें भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी फैली हुई हैं। पीएफआई के खिलाफ जांच का सिलसिला दिसंबर 2020 में शुरू हुआ, जब ईडी ने कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के महासचिव केए रऊफ शेरिफ को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से पीएफआई के नेटवर्क के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।
चार साल की जांच के बाद तैयार किए गए ईडी के डोजियर में बताया गया है कि पीएफआई के सदस्य भारत के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, जम्मू कश्मीर और मणिपुर में सक्रिय हैं। ईडी के अनुसार, जुलाई 2022 में पीएम मोदी पर हमले का असफल प्रयास किया गया था, जिसके बाद पीएफआई पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, संगठन सिंगापुर और पांच खाड़ी देशों में कम से कम 13,000 सदस्यों के साथ सक्रिय है, जहां से धन हवाला के जरिए भारत भेजा जाता है। ये पैसे 29 ट्रस्टों और संबद्ध संस्थाओं के बैंक खातों में जमा किए गए हैं। ईडी ने अब तक पीएफआई के 26 शीर्ष पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है और उनकी संपत्तियों को सीज किया है।
ईडी के अनुसार, पीएफआई ने दिल्ली दंगों और हाथरस में हिंसा फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हाल के खुलासों में केरल के कन्नूर जिले में एक हथियार प्रशिक्षण शिविर का पता चला है, जहां पीएफआई के सदस्यों को विस्फोटकों और हथियारों के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी जा रही थी। एजेंसी के मुताबिक, पीएफआई ने अब तक 94 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है और 57 करोड़ रुपये की 35 संपत्तियों को आपराधिक आय के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
 ईडी का कहना है कि पीएफआई का असली उद्देश्य भारत में इस्लामी आंदोलन को जिहाद के माध्यम से आगे बढ़ाना है, जबकि संगठन खुद को एक सामाजिक आंदोलन के रूप में प्रस्तुत करता है। यह खाड़ी देशों में रहने वाले प्रवासी मुस्लिमों के लिए जिला कार्यकारी समितियां भी स्थापित कर चुका है।
"PFI's Terror Network Exposed: ED Reveals Funding and Extremist Links"
A massive expose has revealed the extensive network and financial sources of the Popular Front of India (PFI). Investigations by the Enforcement Directorate (ED) and other agencies have found that the organization's roots spread across various Indian states and foreign countries.
The probe, which began in December 2020, has uncovered significant information about PFI's network. According to the ED's dossier, PFI members are active in Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Telangana, Delhi, Rajasthan, Maharashtra, Bihar, West Bengal, Assam, Jammu Kashmir, and Manipur.
The organization was banned under the Unlawful Activities (Prevention) Act after an attempted attack on PM Modi in July 2022. Sources reveal that PFI has at least 13,000 members in Singapore and five Gulf countries, from where funds are sent to India through hawala.
The ED has arrested 26 top PFI officials and seized their properties. PFI allegedly played a significant role in the Delhi riots and Hathras violence. A recent revelation uncovered an arms training camp in Kerala's Kannur district, where PFI members received training in explosives and weapons.
The ED claims PFI has collected over ₹94 crore and classified ₹57 crore worth of 35 properties as proceeds of crime. PFI's real objective is to promote Islamic movement through jihad in India, while presenting itself as a social movement. It has also established district executive committees for migrant Muslims in Gulf countries."

Tuesday, October 22, 2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया जिला कंट्रोल रूम का निरीक्षण



विधानसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संपादन के निमित्त गठित जिला कंट्रोल रूम एवं सी-विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अन्नय मित्तल द्वारा किया गया । 
साक्ची थाना परिसर स्थित जिला कंट्रोल रूम एवं सी-विजिल कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त कर्मियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली । साथ ही 24x7 एक्टिव रहते हुए आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए । 
चेकनाका के माध्यम से वाहनों के सघन जांच, वेबकास्टिंग से मॉनिटरिंग पर बल देते हुए कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी भी प्रकार से अवैध शराब, ड्रग्स, नगदी, उपहार की वस्तु का अवैध परिवहन नहीं हो तथा असामाजिक तत्व जिला में प्रवेश न कर पायें इसे सुनिश्चित करायें तथा जिला कंट्रोल रूम से निरंतर मॉनिटरिंग करें । निगरानी के क्रम में जप्त सामग्रियों का एप के माध्यम से इंट्री करें तथा सभी संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करायें ।  
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का 100 मिनट के अंदर निष्पादन किया जाना है । सी-विजिल कंट्रोल रूम के माध्यम से आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करायें । आम नागरिक द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) को शिकायत स्थल पर भेजते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ।
सी-विजिल एप में धनराशि वितरण, गिफ्ट / कूपन वितरण, शराब वितरण, पैसा बांटने के लिए कूपन का वितरण, महिलाओं को साड़ी बांटने सहित अन्य प्रकार से प्रलोभन देने की शिकायत की जा सकती है । बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी देकर मतदाताओं को लुभाने या डराने की भी श‍िकायतें की जा सकती हैं । साथ ही सोशल मीडिया पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी शिकायत सोशल मीडिया कोषांग को प्राप्त होने पर समयबद्ध कार्रवाई कंट्रोल रूम के माध्यम से सुनिश्चित कराये.   
*जिला नियंत्रण कक्ष (Control Room)एवं C-VIGIL कंट्रोल रूम* 
0657-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718
*सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग* 
9065166481, 9708594491 
=========================
*Team PRD (East Singhbhum)*
=========================
Assembly Elections 2024: District Election Officer's Instructions

The District Election Officer, Shri Anany Mittal, inspected the District Control Room and C-VIGIL Control Room established for the smooth conduct of the 2024 Assembly Elections.During the inspection, he inquired about the functioning of the control rooms and directed the officials to:
- Conduct intensive vehicle checks through checkpoints
- Monitor webcasting
- Prevent illegal transportation of liquor, drugs, cash, and gifts
- Prevent anti-social elements from entering the districtThe District Election Officer emphasized that all complaints received on the C-VIGIL app should be resolved within 100 minutes. He instructed Returning Officers to dispatch Flying Squad Teams (FSTs) to complaint sites and ensure timely action.
*Complaints on C-VIGIL App:*

- Distribution of money
- Distribution of gifts/coupons
- Liquor distribution
- Distribution of coupons for cash
- Distribution of sarees to women and other forms of allurements

*Contact Numbers:*
 - District Control Room and C-VIGIL Control Room: 0657-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718
- Social Media Monitoring Cell: 9065166481, 9708594491
   *Team PRD (East Singhbhum)*