आदित्यपुर : सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर आदित्यपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को फरार गैर वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है. इसी कड़ी में गैर जमानती फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र से गंभीर लोहार,
विवेक कुमार, रवि गोप, रवि गोराई, रणजीत पांडेय, सोनू बहादुर, उमेश प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
Adityapur police, acting on the instructions of Seraikela Superintendent of Police Mukesh Kumar Lunayat, launched a drive against absconding accused and arrested seven individuals on Friday. They have been sent to judicial custody.
According to Adityapur Police Station In-Charge Rajiv Kumar Singh, the drive was conducted under the SP's instructions. The arrested individuals include Gambhir Lohar, Vivek Kumar, Ravi Gop, Ravi Gorai, Ranjit Pandey, Sonu Bahadur, and Umesh Prajapati.This action was taken against non-bailable warrant holders in the Adityapur police station area, helping to curb crime in the region.