Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, October 2, 2024

मनोज चौधरी के नेतृत्व में सरायकेला में गांधी जयंती समारोह


देश के श्रद्धेय महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में सरायकेला के प्रबुद्ध जनों ने पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया । 
सरायकेला नगर के मुख्य बाजार में स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर मनोज चौधरी कई गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने उक्त कार्यक्रम में शिरकत की इस अवसर पर मनोज चौधरी द्वारा गांधी जी के भारत उन्नयन कार्यक्रम के विभिन्न दृष्टिकोण पर विषय रखा गया, इसके उपरांत सिविल कोर्ट चौक पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई जहां उनके प्रतिमा और प्रतिमा स्थल के आसपास की साफ सफाई नहीं थी काफी गंदगी बिखरी हुई थी जिसे देख कर उन्होंने गहरा अफसोस जताया और नगर पंचायत के प्रशासक के प्रति रोष व्यक्त किया। 
इस प्रकार महापुरुषों को नजर अंदाज करना स्वीकार्य नहीं, तदनुपरांत प्रतिवर्ष गांधी जयंती पर खादी से निर्मित वस्तुओं के प्रोत्साहन के लिए श्री चौधरी के खादी ग्रामोद्योग की दुकान पर पहुंचे वहां पर भी महात्मा गांधी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उपस्थित प्रबुद्ध जनों को मनोज चौधरी के द्वारा गांधी जयंती के सुअवसर पर खादी से निर्मित वस्तु भेंट की गई खादी के विषय पर श्री चौधरी ने कहा कि खादी केवल एक कपड़ा नहीं, बल्कि स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है जो भारतीय स्वदेशी आंदोलन का एक प्रमुख हिस्सा बना, जिसने लोगों को अपने कपड़े खुद बनाने के लिए प्रेरित किया
उक्त कार्यक्रमों में मुख्य रूप से राजा सिंहदेव, चिरंजीवी महापात्र, परशुराम कवि, रवि सतपति, मुरारी सिंह, प्रदीप आचार्य, अमलेश सिन्हा, मनोरंजन साहू, अविनाश कवि, टिकन पटनायक, शिवेंदु मोहंती, त्रिलोकी साहू, अविनाश कवि, राजा पटनायक, देवराज सारंगी, विकास दरोगा, कृष्णा राना, विक्रम मोदक, चंदन कुमार गुप्ता, गोपाल पानी छोटेलाल साहू, मंटू आचार्य, उत्तम मोहंती एवं काफी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
Gandhi Jayanti Celebrated in Saraikela Under Manoj Chaudhary's Leadership

On the birth anniversary of revered Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri, former chairman of the municipal council, Manoj Chaudhary, led intellectuals from Saraikela in paying floral tributes to the statues of these national leaders. At the main market in Saraikela, Manoj Chaudhary and several dignitaries gathered to honor Gandhi's statue.
Manoj Chaudhary discussed various aspects of Gandhi's vision for India's development. Later, at the Civil Court Square, they paid floral tributes to Lal Bahadur Shastri's statue, expressing dismay at the neglect and filth surrounding it. Chaudhary criticized the municipal administration for this negligence.
To promote khadi products, Chaudhary visited his khadi store, where he paid respects to Gandhi's photograph. He gifted khadi items to the gathered intellectuals, emphasizing that khadi represents independence, self-reliance, and India's swadeshi movement.
Prominent attendees included Raja Singhdev, Chiranjeev Mahapatra, Parshuram Kavi, Ravi Satpathy, and many others.


खरसावां में भाजपा का स्वच्छता अभियान, महात्मा गांधी की जयंती पर

खरसावां प्रखंड के अंतर्गत खादी पार्क आमदा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर भाजपायों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांसुमन अर्पित किया। एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को भी भाजपा नेताओं ने उनकी जयंती पर नमन किया। सर्वप्रथम भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष लाल सिंह सीय के नेतृत्व में इस शुभ दिन पर स्वच्छता अभियान चलाया। 
भाजपा नेता लाल सिंह सोय ने कहा कि हम सभी 155 वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जयंती मना रहे हैं उन्होंने अंग्रेजी को खदेड़ने का काम किया। हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज के दिन में स्वच्छता अभियान चलाकर संकल्प लेते हैं की स्वच्छ भारत मिशन को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे। मुख्य रूप से भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो, हीपना सोरेन, प्रधान माटी सीय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कार्ड सुबरुई,राउतु हाईबुरु , प्रकाश मुखी, लादुराम हेंब्रम, प्रदीप प्रधान , कंचन चौहान, फून चद महतो, अखिलेश महतो आदि उपस्थित थे।
BJP Launches Cleanliness Drive in Kharsawan on Mahatma Gandhi's Birthday

BJP leaders paid tribute to Mahatma Gandhi's statue at Khadi Park, Amada, under Kharsawan district, by offering flowers and respects. They also paid homage to former Prime Minister Lal Bahadur Shastri on his birth anniversary. Led by BJP's Scheduled Tribe Morcha District President Lal Singh Soy, a cleanliness drive was organized on this auspicious day.
Lal Singh Soy stated, "We are celebrating Mahatma Gandhi's 155th birth anniversary, who played a crucial role in driving out the British. Today, BJP workers have taken a pledge to spread the Swachh Bharat Mission to every village through this cleanliness drive."
Prominent attendees included BJP District President Prashant Mahato, Hipna Soren, Pradhan Mati Soy, Scheduled Tribe Morcha State Committee member Kard Subruui, Rautu Haiburu, Prakash Mukhi, Laduram Hembram, Pradeep Pradhan, Kanchan Chauhan, Phun Chad Mahato, and Akhilesh Mahato, among others.