लोकेशन : सरायकेला
स्लग: कौशल रथ
सरायकेला : रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ गुरुवार को सरायकेला जिला मुख्यालय में आयोजित दिशा की बैठक में शामिल होने पहुंचे। इससे पूर्व रक्षा राज्य मंत्री ने विश्वकर्मा योजना के कौशल जागरूकता रथ और सेवा ही स्वच्छता है जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला समाहरणालय में आयोजित दिशा की बैठक में संजय सेठ के अलावा सिंहभूम की संसद जोबा मांझी, खूंटी के सांसद कालीचरण सिंह मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो समेत जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत। तमाम विभागों के पदाधिकारी व राजनीतिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।आयोजित दिशा की बैठक में जिले के विकास से जुड़े योजनाओं की समीक्षा की जा रही है।
जिला समाहरणालय में आयोजित दिशा की बैठक में संजय सेठ के अलावा सिंहभूम की संसद जोबा मांझी, खूंटी के सांसद कालीचरण सिंह मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो समेत जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत। तमाम विभागों के पदाधिकारी व राजनीतिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।आयोजित दिशा की बैठक में जिले के विकास से जुड़े योजनाओं की समीक्षा की जा रही है।
विश्वकर्मा योजना से जोड़कर लाभान्वित हो रहे लोग
दिशा के बैठक में शामिल होते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के अधीन संचालित विश्वकर्म योजना के 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष पर जागरूकता कौशल रथ को रवाना किया गया है।इन्होंने कहा कि इस योजना से अधिक अधिक लोग खासकर युवा लाभान्वित हो रहे हैं। सरकार के कौशल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित कई योजनाओं का युवाओं को लाभ मिल रहा है। वही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने की भी अपील रक्षा राज्य मंत्री ने की है।
बाइट : संजय सेठ, रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार
Location: Saraikela
Slug: Kaushal Rath
Union Minister of State for Defence Sanjay Seth reached Saraikela, flagged off Kaushal Rath and Swachhata Hi Seva awareness vehicle
Seraikela: Ranchi Lok Sabha constituency MP and Minister of State for Defence Sanjay Seth arrived at Saraikela district headquarters on Thursday to attend the meeting of Disha. Earlier, the Minister of State for Defence also flagged off the Kaushal Awareness Rath and Seva Hi Swachhata Hai awareness chariot of Vishwakarma Yojana. Apart from Sanjay Seth, Singhbhum MP Joba Manjhi, Khunti MP Kalicharan Singh Munda, Kharsawan MLA Dashrath Gagrai, Ichagarh MLA Savita Mahato, District Deputy Commissioner Ravi Shankar Shukla, Superintendent of Police Mukesh Lunayat were present in the meeting of Disha organized at the District Collectorate. Officers of all departments and political officials were also present. In the meeting of Disha organized, the schemes related to the development of the district are being reviewed.
People are getting benefited by joining Vishwakarma Yojana
While attending the meeting of Disha, Union Minister of State for Defense Sanjay Seth said that the awareness skill chariot has been sent on the occasion of completion of 1 year of Vishwakarma Yojana operated under the Ministry of Skill Development of the Government of India. He said that more and more people, especially the youth, are getting benefited from this scheme. The youth are getting the benefit of many schemes run by the Ministry of Skill Development of the Government. The Minister of State for Defense has also appealed to make the Swachhata Hi Seva Pakhwada program successful from 17 September to 2 October on the occasion of the birth anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi.
Byte: Sanjay Seth, Minister of State for Defense, Government of India