Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Thursday, September 19, 2024

राजनगर प्रखंड में मां मनसा की आराधना, गेंगेरुली गांव में विशेष पूजा आयोजन

 राजनगर प्रखंड ग्राम गेंगेरुली में धूमधाम से मनसा पूजा का आयोजन। सभी ब्रतियों द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश लेकर तालाब गए वहां से विधिवत पूजा अर्चना कर पवित्र जल लेकर पूजा स्थल पर कलश स्थापित कर मां मनसा पूजा का शुभारंभ किया गया इस दौरान महिलाएं , पुरुष दिन भर निर्जला उपवास कर लड्डू ,खीरा , नारियल , फूल, सिंदूर , विभिन्न प्रकार के फल से पूजा अर्चना किये। 
सभी श्रद्धालु मां के चरणों में माथा टेकते हुए , सांप , बिच्छू से सुरक्षित रहने , संतान की सुख- समृद्धि , रोग मुक्ति के लिए आशीर्वाद लिये , वहीं भक्तों ने बताया कि सच्चे मन से मां मनसा पूजा अर्चना करने से हर मनोकामनाएं पूरा होती है।
मंटू महतो ने कहा कि शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती मानसरोवर झील में जल कीड़ा कर रहे थे , तब दोनों के तेज इकट्ठा होकर कमल के पत्ते पर जमा हो गया। तब उनकी संरक्षण के लिए वहां मौजूद सर्पिणियों ने इस तेज को अपनी कुंडली में लपेट लिया था। महादेव और जगदंबा के तेज से जिस कन्या का जन्म हुआ वह मनसा देवी का रूप है। विश्व में प्रमुख अष्ट नागों की कोई बहन नहीं तब भगवान शंकर ने अपने भक्त बसुकी बात मानते हुए , उन्हें नागलोक का साम्राज्य प्रदान कर दिया। इसलिए मनसा देवी संपूर्ण नाग जाति की बहन और पुत्री मानी जाती है। मां मनसा देवी तीन लोकों स्वर्गलोक नागलोक और पृथ्वी लोक में पूजी जाती है मनसा पूजा करने में गांव में शांति और समृद्धि बना रहता है 
हमारे गांव में 100 वर्षों से मनसा पूजा का आयोजन हो रहा है।गांव में 20 जगह पर मां मनसा मूर्ति स्थापित किया गया है। पूरा गांव को पंडाल से दुल्हन की तरह सजाया गया। मां मनसा देवी दर्शन के लिए आसपास, दूरदराज , झारखंड , उड़ीसा , बंगाल से हजारों की संख्या पहुंच रहे हैं। सभी दर्शकों को कमेटी की ओर से प्रसाद , नाश्ता एवं चाय दिया जा रहा है।
Grand Manasa Puja Celebrations Held Across 20 Locations in Gengeruli Village


The public Manasa Puja Committee organized a grand event in Gengeruli village, where devotees gathered to worship Goddess Manasa. The festivities began with devotees taking a kalash (holy pot) to the nearby pond, where they performed rituals and collected sacred water.
Devotees, including men and women, observed a day-long fast and offered worship with ladus, cucumbers, coconuts, flowers, vermilion, and various fruits. They sought blessings from Goddess Manasa for protection from snakes and scorpions, prosperity, good health, and well-being of their children.
Mantu Mahato shared the mythological significance of Manasa Puja, stating that Goddess Manasa was born from the combined energy of Lord Shiva and Goddess Parvati. She is considered the sister and daughter of the Nagas (snake gods) and is worshipped in all three realms - heaven, earth, and the netherworld.
The village has been hosting Manasa Puja for over 100 years, with 20 idols of Goddess Manasa installed in various locations. The entire village was decorated like a bride, and thousands of devotees from nearby districts, Jharkhand, Odisha, and Bengal flocked to seek the goddess's blessings.



राजनगर प्रखंड में सार्वजनिक मनसा पूजा कमिटी का भव्य आयोजन

राजनगर प्रखंड के ग्राम विक्रमपुर में सार्वजनिक मनसा पूजा कमेटी एवं विरेशन कैर्वत के घर में दोनों जगह तीन दिनों तक धूमधाम से मनसा पूजा का आयोजन। वही ब्रतियों द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश लेकर तालाब गए वहां से विधिवत पूजा अर्चना कर पवित्र जल लेकर पूजा स्थल पर कलश स्थापित कर मां मनसा पूजा का शुभारंभ किया गया इस दौरान महिलाएं , पुरुष दिन भर निर्जला उपवास कर लड्डू ,खीरा , नारियल , फूल, सिंदूर , विभिन्न प्रकार के फल से पूजा अर्चना किये। सभी श्रद्धालु मां के चरणों में माथा टेकते हुए , सांप , बिच्छू से सुरक्षित रहने , संतान की सुख- समृद्धि , रोग मुक्ति के लिए आशीर्वाद लिये , वहीं भक्तों ने बताया कि सच्चे मन से मां मनसा पूजा अर्चना करने से हर मनोकामनाएं पूरा होती है।

पूजा को संपन्न कराने में समिति के सदस्य राम प्रसाद महतो , नुनु राम महतो , कृष्ण चंद्र महतो , गणेश चंद्र महतो ,सत्यनारायण दास, आलेक दास , सुनील दुबे , राजेश दुबे , भिखारी महाराणा, सोमनाथ नंद , नन्द लाल मंडल , रंजित कैर्वत , अजित कैर्वत , सुकरा मंडल, बिरेसन कैर्वत , मनतोष बारिक , नीलकंठ बारिक, मकरध्वज कैर्वत , कर्ण कैर्वत , भास्कर दास , विरदान सोय एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।
Public Manasa Puja Committee Organizes Mega Event in Vikrampur

"A grand three-day Manasa Puja festival was organized at Rajnagar block's Vikrampur village, hosted by the public Manasa Puja Committee and at the residence of Virendra Kairwat. The festivities began with devotees taking a kalash (holy pot) to the nearby pond, where they performed rituals and collected sacred water.
Devotees, including men and women, observed a day-long fast and offered worship with ladus, cucumbers, coconuts, flowers, vermilion, and various fruits. They sought blessings from Goddess Manasa for protection from snakes and scorpions, prosperity, good health, and well-being of their children.
The successful organization of the puja was made possible by committee members Ram Prasad Mahato, Nunu Ram Mahato, Krishna Chandra Mahato, Ganesh Chandra Mahato, Satyanarayan Das, Alek Das, Sunil Dubey, Rajesh Dubey, Bhikhari Maharana, Somnath Nand, Nand Lal Mandal, Ranjit Kairwat, Ajit Kairwat, Sukra Mandal, Biresan Kairwat, Manotosh Barik, Neelkanth Barik, Makardhwaj Kairwat, Karn Kairwat, Bhaskar Das, Viradan Soy, and villagers."