चाईबासा/चक्रधरपुर: ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक वेटरनरी इंडियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद के नेतृत्व में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी जी से मिलकर के ट्रैक मेंटेनेंस की समस्याओं से अवगत कराया और उन्होंने रेलवे ट्रैक पर चलकर ट्रैक मेंटेनेंस की कार्य की जानकारी ली और यूनियन के द्वारा 9 सूत्र मांग पत्र सोपा गया।
महोदय, हम आपके माध्यम से रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय का ध्यान इस वर्ग की तमाम मूलभूत समस्याओं पर आकर्षित कराना चाहते हैं जो कि निम्नलिखित है :-
1. LDCE की परीक्षा महोदय रेलवे में सभी विभागों के ग्रुप डी की भर्ती समान शैक्षणिक डिग्रियों, लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा एवं समान मेडिकल के आधार पर होता है किन्तु इंजीनियरिंग विभाग के सुरक्षा और संरक्षा कैडर में आते ही ट्रेकमेंटेनर कर्मचारियों के लिए पदोन्नति के समस्त रास्ते बन्द हो जाते हैं
और हमें सीमित स्तर LDCE की विभागीय परीक्षाओं में बैठने का मौका नहीं दिया जाता है। अतः आपसे निवेदन है हमें भी सीमित स्तर की LDCE विभागीय परीक्षाओं में बैठने का मौका दिलाने में हमारी मदद करें जिससे हम भी टीटी, टीसी, स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, कमर्शियल क्लर्क आदि पदों पर अपनी योग्यता अनुसार पदोन्नति का लाभ ले सकें।
2. पुरानी पेंशन बहाली महोदय 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बन्द करके नई पेंशन स्कीम में डाल दिया गया है।
महोदय, पिछले कुछ समय से देखने में आया है कि एनपीएस में रिटायर कर्मचारियों को 1 हजार से 2000 मात्र पेंशन के रूप में धनराशि प्राप्त होती है जो कि उन्हें बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा प्रदान नहीं करती।
*All India Railway Track Maintainers met Leader of Opposition Rahul Gandhi in Delhi Cantonment: Chand Mohammad*
Chaibasa/Chakradharpur: National Executive President of All India Railway Track Veterinary Indian Chand Mohammad led a group and met Leader of Opposition Rahul Gandhi and apprised him of the problems of track maintenance. He walked on the railway track and inquired about the track maintenance work and a 9-point demand letter was handed over by the union.
Sir, through you we want to draw the attention of the Railway Board and the Railway Ministry to all the basic problems of this class, which are as follows:-
1. LDCE Examination Sir, recruitment of Group D in all departments of Railways is done on the basis of similar educational degrees, written examination, physical examination and similar medical, but as soon as we come to the security and safety cadre of the Engineering Department, all avenues of promotion for Track Maintainers are closed and we are not given a chance to appear in the limited level LDCE departmental examinations.
Therefore, you are requested to help us in getting an opportunity to appear in the limited level LDCE departmental examinations so that we can also take advantage of promotion as per our qualification on the posts of TT, TC, Station Master, Goods Guard, Commercial Clerk etc.
2. Restoration of old pension Sir, the old pension of the employees who joined government service after 2004 has been stopped and put in the new pension scheme. Sir, it has been observed for some time that in NPS, retired employees receive only Rs. 1000 to 2000 as pension which does not provide them social security in old age.