Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, August 28, 2024

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना राशि वितरण कार्यक्रम मे आज रापचा पहुंचे |

सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित रापचा फुटबॉल मैदान
में अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की कोल्हान प्रमंडल में शुरुआत करने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने योजना का शुभारंभ करते हुए भाजपा सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए जमकर प्रहार किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा धर्म, जाति, लिंग भाषा के नाम पर देश को विभाजित कर रही है। आज झारखंड में बांग्लादेशी मुद्दे को हवा दी जा रही है।भाजपाइयों को हर एक दूसरे समुदाय का व्यक्ति घुसपैठी नजर आ रहा है।मुख्यमंत्री ने भाजपा के डबल इंजन सरकार पर प्रहार करते हुए कहां की 5 सालों में आदिवासी उत्थान के लिए एक कार्य नहीं किए गए ।आदिवासियों को मान सम्मान मंच तक नहीं दिया गया। लेकिन सत्ता में आते ही हम लोगों ने आदिवासियों के हक और आवाज को बुलंद किया। विश्व आदिवासी दिवस मना कर सम्मान दिया।झारखंड की गरीब माता-बहनों को उपेक्षित रखने वाले डबल- इंजन की सरकार को आईना दिखाने मुख्यमंत्री मइँया सम्मान योजना लाया। इससे पूर्व 60 साल की महिलाओं को मिलने वाले पेंशन को 50 साल किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के पास गरीब आदिवासी किसानों के कर्ज माफ की कोई योजना नहीं थी लेकिन बड़े-बड़े उद्योगपति व्यापारियों को उद्योग चलाने पूरी छूट दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के 2 लाख रुपए के कर्ज को माफ किया गया, झारखंड के गरीब लोगों की बकाया बिजली बिल को भी माफ करने की घोषणा सरकार ने कर दी है। झारखंड के लोगों को रोजगार मिले से लेकर 75% स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता का कानून लाया गया ।मुख्यमंत्री ने मंच से जोरदार आवाज में कहा कि झारखंडियों को नौकरी नहीं दोगे तो उद्योग- धंधे माइंस नहीं चलने दिए जाएंगे।

भाजपा के पास नेताओं की कमी छत्तीसगढ़ से नेता को बुलाकर रच रहे साजिश

हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्षी दल भाजपा 5 महीने से राज्य को अशांत करने में लगी। उनके पास नेताओं की कमी हो गई है। इसलिए असम और छत्तीसगढ़ से नेताओं को बुलाकर लगातार सरकार गिराने की साजिश रखी जा रही है। जनता के द्वारा चुने गए सरकार को अशांत करने की प्रयास किया गया है। चुनाव आते ही अपने रंग दिखाने लगे हैं। लेकिन झारखंडी लोग इनके मंसूबो पर पानी फेर देंगे।

57 करोड़ 38 लाख 99 हज़ार की पहली किस्त खाते में दी ,आयोजित मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत हेमंत सोरेन ऑनलाइन कोल्हान प्रमंडल की माता बहनों के खाते में 57 करोड़ 38 लाख 99 हज़ार की पहली किस्त दी। कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला- खरसावां जिले से हजारों की संख्या योजना के लाभ महिलाओं का जुटान हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम को मंत्री देवी मंत्री बना गुप्ता मंत्री दीपक बेरवा ने भी संबोधित किया मंच पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरुवा , मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी,मंत्री दीपक बिरुवा ,सांसद जोबा मांझी, विधायक रामदास सोरेन, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सुखराम उरांव, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार ,विधायक नीरल पूर्ति, विधायक समीर मोहंती मौजूद रहे।


लाइव बाईट- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री