रांची आ रही बस का भयानक ए’क्सीडेंट…
पलामू के डालटनगंज से रांची आ रही बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया। सतबरवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह में नेशनल हाइवे 75 पर बस और एक ट्रक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस ड्राइवर काफी देर तक उसमें फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका। इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं। सभी को पास के अस्पताल ले जाया गया। खबर है कि कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक JPS नाम की यात्री बस डालटनगंज से रांची आ रही थी, वहीं सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। खबर है कि एक यात्री का पैर कटकर अलग हो गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।