Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

"मानगो से जल्द कचड़ा नहीं उठा तो आज़ाद समाज पार्टी करेगी आंदोलन"

पिछले कई दिनों से जमशेदपुर के मानगो इलाके में मानगो नगर निगम के द्वारा कचड़े को नही उठाया जा रहा है, जिस कारण से मानगो के सड़को, गली और मोहल्लों पर कचड़े का जमावड़ा देखा जा सकता है, जो अब इस हद्द तक बढ़ चुका है कि मेन रोड की सड़कें कचड़ों से आधी ढक चुकी है, कचड़ों की बदबू से आस आप की घरों में रहना मुश्किल हो गया है, अब यह स्थिति कुछ दिनों से और भयावह हो कर बीमारियों को जन्म देना शुरू कर सकती है, अगर इससे बीमारियां उत्पन्न होना शुरू हुई तो इसके सीधे ज़िम्मेदार मानगो नगर निगम, ज़िला अधिकारी, यहां के विधायक और सांसद होंगे, आजाद समाज पार्टी ने बढ़ रहे कचड़े को लेकर जगह जगह पर पोस्टर लगाया हैं और इन पोस्टर के माध्यम से यहाँ के आसंवेदनशील सांसद, विधायक और जिला प्रशासन ज़िन्दाबाद के साथ उन्हें जनता के प्रति उनकी जवाबदेही का एहसान दिलाने की कोशिश की है।
चुनाव के पहले बड़े बड़े वादे और चुनाव खत्म होते ही मानगो की जनता के साथ यह सौतेला व्यवहार करना यह बताता है कि राजनैतिक पार्टियों के मंत्री और विधायक को केवल जनता के वोटों से मतलब है, वह चाहे मौजूदा सांसद, विधायक हों या फिर पूर्व मंत्री और विधायक।
आज़ाद समाज पार्टी चुनाव के पहले भी जनता के मुद्दों के साथ खड़ी थी और आज भी खड़ी है, और पूरी ईमानदारी से जनता के समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत है।
आज़ाद समाज पार्टी इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह घोषणा करती है कि अगर अगले 3 दिनों में मानगो की सड़को पर फैले कचड़ों को नही उठाया गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे और मानगो नगर निगम के कार्यालय के सामने सारे मानगो के कचड़े को फेकने का काम करेंगे और जनता के हित में उन्हें गंदगी और बीमारी से बचाने के लिए सड़क पर आंदोलन करेंगे।
आज के इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से जिला प्रभारी परवेज़ खालिद, ज़िला अध्यक्ष धीरज मुखी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज़ खान, प्रदेश संगठन सचिव नईम खान, प्रदेश सचिव संत लाल।रविदास, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी जिब्रान आज़ाद, जुला उपाध्यक्ष शमीम अकरम, ज़िला युवा अध्यक्ष मज़हर खान, युवा उपाध्यक्ष फैय्याज अहमद, युवा सचिव वासिम अहमद, युवा सचिव कैफ, एजाज़ आलम, मौलाना अलाउद्दीन और अन्य उपस्थित थे।
"If Garbage is Not Collected from Mango Soon, Azad Samaj Party Will Protest."
For the past several days, the Mango area of Jamshedpur has been witnessing a lack of garbage collection by the Mango Municipal Corporation. This has resulted in streets, alleys, and neighborhoods being overwhelmed by garbage. The situation has worsened to the point where the main roads are half-covered with waste. The foul smell from the garbage has made it difficult for residents to live in their homes. This scenario is on the brink of becoming a health hazard, potentially leading to the spread of diseases in the coming days. If such a situation arises, the Mango Municipal Corporation, the district administration, local MLA, and MP will be directly responsible.
The Azad Samaj Party has raised awareness about the growing garbage problem by putting up posters across the area. Through these posters, they have attempted to remind the unresponsive MP, MLA, and district administration of their responsibility toward the citizens.
The disparity in treatment towards Mango’s residents after elections—contrary to the grand promises made before—clearly reflects that the ministers and MLAs of political parties are only interested in votes. This applies not only to the current MP and MLA but also to former ministers and legislators.
The Azad Samaj Party has always stood with public issues, both before and after elections. It remains committed to sincerely working towards resolving the problems faced by the citizens.
Through this press conference, the Azad Samaj Party announces that if the garbage on Mango’s streets is not cleared within the next three days, the party will be compelled to protest. They plan to dump all the garbage collected from Mango in front of the Mango Municipal Corporation office. Additionally, they will take to the streets to protest in the interest of safeguarding the public from filth and disease.
Prominent attendees of today’s press conference included: District In-charge Parvez Khalid, District President Dheeraj Mukhi, State Vice President Mumtaz Khan, State Organization Secretary Naim Khan, State Secretary Sant Lal Ravidas, State Social Media In-charge Jibran Azad, District Vice President Shameem Akram, District Youth President Mazhar Khan, Youth Vice President Faiyaz Ahmed, Youth Secretaries Wasim Ahmed, Kaif, Ejaz Alam, Maulana Alauddin, and others.


"सौरभ तिवारी का लगातार दूसरा शतक, टाटा स्टील जीता"

टाटा स्टील की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को 106 रन से मात दी.
टाटा स्टील की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को 106 रन से मात दी. टाटा स्टील की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन बनाये. सौरभ तिवारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा.
उन्होंने 141 रनों की नाबाद पारी खेली. नोबल सीसी के जयेश तिवारी और दुर्गेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में नोबल क्रिकेट क्लब की टीम 38.5 ओवर में 137 रन पर सिमट गयी. अमन सिंह ने नाबाद 34 रन बनाये. फैजान व मिथुन मुखर्जी ने टाटा स्टील के ओर से तीन-तीन विकेट लिये. सौरभ तिवारी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Saurabh Tiwari's Consecutive Century, Tata Steel Wins
Tata Steel's team defeated Noble Cricket Club by 106 runs in a match of the JSCA A Division Cricket League played at Keenan Stadium.
Tata Steel's team defeated Noble Cricket Club by 106 runs in a match of the JSCA A Division Cricket League played at Keenan Stadium. Tata Steel, batting first, scored 242 runs for the loss of 7 wickets in 50 overs. Saurabh Tiwari played a brilliant innings, scoring a consecutive century.
He remained unbeaten on 141 runs. Jaiyesh Tiwari and Durgesh Kumar of Noble CC took three wickets each. In reply, Noble Cricket Club's team was bowled out for 137 runs in 38.5 overs. Aman Singh scored an unbeaten 34 runs. Faizan and Mithun Mukherjee took three wickets each for Tata Steel. Saurabh Tiwari was named Player of the Match.