घूसखोर CO धराया, घर से भी मिला काली कमाई का माल… जानें कितना।
रांची : राजधानी रांची के सदर CO मुंशी राम को आज ACB ने गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम ने उसे घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है। इल्जाम है कि एक जमीन की मापी करने के एवज में सीओ मुंशी लाल 37 हजार रुपये ले रहा था। वहीं, उसके घर की तालाशी लेने पर वहां से 11 लाख 42 हजार रुपये कैश बरामद किये गये हैं। इस बात का खुलासा आज ACB के DG अनुराग गुप्ता ने किया।
DG ने मीडिया को बताया कि सदर CO मुंशी राम के खिलाफ एक शख्स ने लिखित शिकायत की थी। आवेदन में उसने बताया था कि अपनी पत्नी के नाम की जमीन का मापी कराना था। जिसके लिये उसने अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था। जमीन रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के सिरम टोली इलाके में है। उस शख्स को जमीन के सारे कागजात लेकर SDO ऑफिस बुलाया गया था। बीते 31 मार्च 2023 को SDO ने जमीन की मापी कर शख्स की समस्या का समाधान करने का आदेश CO मुंशी राम को दिया।
मुंशी राम ने शख्स को अंचल कार्यालय में मापी करने का फीस जमा करने को कहा था। उस शख्स ने फीस जमा कर दिया। फीस जमा करने के बावजूद उसकी जमीन की मापी नहीं की गयी। वह फिर से सीओ साहब के पास अपनी दरखास्त लेकर गया। सीओ ने उसे दोबारा फीस जमा करने को कहा। उस शख्स ने सीओ के कहने पर दोबारा भी फीस जमा कर दी। मापी तब भी नहीं हुई। अब शख्स परेशान हो उठा। उसने CO साहब से साफ-साफ पूछा कि मापी क्यों नहीं हो रही। तब मापी करने के एवज में 50 हजार रुपये बतौर घूस डिमांड की गयी। शख्स के पास उतने पैसे नहीं थे। वह काफी गिरगिराया पर सीओ नहीं माने। 37 हजार रुपय में सौदा तय हुआ। पीड़ित शख्स सीओ को पैसे देकर काम करवाना नहीं चाहता था, सो वह सीधे पहुंच गया ACB के दफ्तर। वहां शिकायत दर्ज करायी।
ACB की टीम ने मामले की छानबीन की और फिर सीओ को रंगेहाथ दबोचने का जाल बिछाया। पैसे लेन-देन की तारीख और जगह तय कर ली गयी। आज यानी गुरुवार को पीड़ित पैसे लेकर सीओ के दफ्तर चला गया। जैसे ही सीओ ने घूस के पैसों के अपने हाथों में लिया, वहां मौजूद ACB की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। उसे गिरफ्तार करने के बाद ACB की टीम ने सीओ के घर को भी खंगाला। CO से घर से काली कमायी के 11 लाख 42 हजार रुपये कैश बरामद किये गया। सभी पैसों को जब्त कर लिया गया है। वहीं, ACB की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। ACB के DG अनुराग गुप्ता ने कहा कि CM हेमंत सोरेन का भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शने का सख्त निर्देश दिया है। भ्रष्टाचार करने वाला चाहे जो कोई भी हो, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।
Bribe-Taking CO Caught, Black Money Found at Home… Know How Much.
Ranchi: Ranchi's Sadar Circle Officer (CO), Munshi Ram, was arrested by the ACB (Anti-Corruption Bureau) today. The ACB team caught him red-handed while accepting a bribe. Allegedly, he was taking ₹37,000 in exchange for measuring a plot of land. Additionally, a search of his house led to the recovery of ₹11.42 lakh in cash. This was disclosed by ACB DG Anurag Gupta today.
The DG informed the media that a written complaint was filed against Sadar CO Munshi Ram. The complainant stated that he wanted to get a land measurement done for a plot registered in his wife's name. He had applied for this at the circle office. The land is located in Siram Toli under the jurisdiction of Chutia Police Station in Ranchi. The complainant was summoned to the SDO office with all relevant documents. On March 31, 2023, the SDO instructed CO Munshi Ram to resolve the issue by measuring the land.
Munshi Ram asked the complainant to deposit the measurement fee at the circle office, which he did. However, despite the payment, the land was not measured. When the complainant approached the CO again, he was asked to deposit the fee a second time, which he also complied with. Yet, no action was taken. Frustrated, the complainant confronted the CO, questioning why the measurement wasn’t being done. At that point, the CO demanded a bribe of ₹50,000 for the task. The complainant, unable to pay such a hefty amount, pleaded with the CO, but to no avail. Finally, a deal was struck at ₹37,000. Unwilling to pay the bribe, the complainant went directly to the ACB office and filed a complaint.
The ACB investigated the matter and set up a trap to catch the CO red-handed. The date and location of the transaction were fixed. Today, Thursday, the complainant went to the CO’s office with the money. As soon as the CO accepted the bribe, the ACB team present on the scene apprehended him red-handed. Following his arrest, the ACB team also searched the CO's residence, recovering ₹11.42 lakh in black money. All the cash was confiscated. The ACB is continuing its investigation into the matter. ACB DG Anurag Gupta stated that Chief Minister Hemant Soren has given strict instructions to take action against corrupt officials. Regardless of their position, no one involved in corruption will be spared.