Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Sunday, December 29, 2024

राम मंदिर में 1 जनवरी से एक घंटे बढ़ायी जायेगी रामलला के दर्शन की अवधि, रोज 3 लाख लोग कर सकेंगे दर्शन

राम मंदिर में 1 जनवरी से एक घंटे बढ़ायी जायेगी रामलला के दर्शन की अवधि, रोज 3 लाख लोग कर सकेंगे दर्शन
अयोध्या UP:-अयोध्या में रामलला के विराजमान होने को एक वर्ष पूरा होने वाला है. इस एक साल में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं. इस दौरान अयोध्या ने एक बड़ी तीर्थनगरी के रुप में अपनी नई पहचान बनाई है. आंकड़ों के मुताबिक 2024 के पहले 11 महीनों में कम से कम 3 करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए. प्रतिदिन 80000 से लेकर 1 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर प्रभु राम का दर्शन पूजन कर रहे हैं. विशेष पर्व और उत्सव में यह संख्या 1 लाख से ज्यादा भी हो जाती है. साल 2024 खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों में साल 2025 की शुरुआत होने वाली है. राम मंदिर ट्रस्ट को यह उम्मीद है कि नए साल के पहले दिन लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन करेंगे.नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी को राम मंदिर में भक्तों की संख्या बढ़ सकती है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जनवरी 2025 से राम मंदिर में दर्शन करने का समय एक घंटा बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह कदम 11 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा उत्सव और महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

3 लाख तक बढ़ सकती है संख्या
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि 1 जनवरी से 1 घंटे अधिक दर्शन अवधि बढाए जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है. 1 जनवरी यानि नए साल के पहले दिन जहां देश भर में युवा पब और होटल में जाकर नए साल का स्वागत करते हैं वहीं रामनगरी में बड़ी संख्या में युवा रामलला के दर्शन कर सकते हैं. साथ ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को है और फिर प्रयाग में महाकुंभ का आगाज होना है. संगम में स्नान करने के बाद श्रद्धालु सरयू में भी स्नान करते हैं. ऐसे में ट्रस्ट को उम्मीद है कि जनवरी -2025 में 3 लाख श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन करेंगे.

Saturday, December 28, 2024

दिल्ली में अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित हुवे चंचल भाटिया

दिल्ली में अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित हुवे चंचल भाटिया
शहर के समाजसेवी,सह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सह राजनीति से जुड़े चंचल भाटिया को दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में सेल्यूट तिरंगा संस्था द्वारा आयोजित अटल तिरंगा सम्मान से सांसद मनोज तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह सह अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया,जैसा कि ज्ञात है हर वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश से 30 लोगों को उनके सामाजिक एवं जन सेवा के कार्यों के अनुरूप उन्हें अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया जाता हैं,इस वर्ष ये सम्मान शहर के चंचल भाटिया को मिला,चंचल भाटिया कई सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीति से जुड़े हैसमय समय पर वो जरूरतमंद बच्चो की पढ़ाई, कन्याओं के विवाह में सहयोग,श्राद्ध कर्म में सहयोग जैसे सामाजिक कार्य करते रहते है,साथ ही वो खुद प्लेटलेट्स डोनर है,17 बार वो प्लेटलेट्स डोनेट कर चुके है,उनके इन्हीं कार्यों को देखते हुवे सेल्यूट तिरंगा संस्था द्वारा उन्हें इस बार अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया गया,चंचल भाटिया ने कहा कि उन्हें मिले इस सम्मान के लिए वो सेल्यूट तिरंगा संस्था के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते है,साथ ही कहा कि ये सम्मान सिर्फ उनका नहीं लौहनगरी के हर शख्स का है इस सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज,सांसद मनोज तिवारी जी, सेल्यूट तिरंगा के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा,राष्ट्रीय निर्देशक निशा सोलंकी, संस्था के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे ।


Chanchal Bhatia honoured with Atal Tiranga Samman in Delhi
City's social worker Chanchal Bhatia, associated with various social organizations and politics, was honoured with Atal Tiranga Samman organised by Salute Tiranga Sanstha at NDMC Convention Centre in Delhi by MP Manoj Tiwari by giving him a memento and a shawl. As is known, in this programme organised every year, 30 people from the country are honoured with Atal Tiranga Samman as per their social and public service works. This year this honour was given to Chanchal Bhatia of the city. Chanchal Bhatia is associated with many social organizations and politics. From time to time, he keeps doing social work like education of needy children, help in marriage of girls, help in Shraddha Karma. He is also a platelet donor himself. He has donated platelets 17 times. In view of these works, he was honoured with Atal Tiranga Samman by Salute Tiranga Sanstha this time. Chanchal Bhatia said that he thanks all the officials of Salute Tiranga Sanstha for this honour. He also said that this honour is not just for the welfare of the people. It is not just his but of every person of the Iron City, in this honour programme, many dignitaries including Pujya Swami Chidananda Saraswati Ji Maharaj, Member of Parliament Manoj Tiwari, Salute Tiranga's Founder cum National President Rajesh Jha, National Director Nisha Solanki, Jharkhand State President of the organisation Ravi Shankar Tiwari were present as the chief guests.