औषधीय गुण वाले पौधे तुलसी (Tulsi Vastu Tips ) के नजदीक कुछ चीजों को रखना शुभ नहीं माना गया है। मान्यता है कि तुलसी पौधे के नजदीक जूता-चप्पल, झूठे बर्तन और गंदे कपड़े रखने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है, इसलिये इन चूक से बचना बेहतर माना गया है।
औषधिय दृष्टिकोण से भी खास है तुलसी ( Tulsi Vastu Tips )
तुलसी के पौधे को सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी बेहद खास माना जाता है। इसके पतियों का इस्तेमाल कई बीमारियों को दूर करने के लिये भी किया जाता है। सर्दी-खांसी से लेकर कैंसर जैसी घातक बीमारियों के उपचार में भी तुलसी पत्ते का उपयोग किया जाता है। कई तरह की दवाईयों को बनाने में भी तुलसी पत्ता कारगर माना गया है।
It is not considered auspicious to keep some things near Tulsi (Tulsi Vastu Tips), a plant with medicinal properties. It is believed that keeping shoes, slippers, dirty utensils and dirty clothes near the Tulsi plant can anger Goddess Lakshmi. Tulsi plant is worshipped, so it is considered better to avoid these mistakes.
Tulsi is also special from a medicinal point of view (Tulsi Vastu Tips)
The Tulsi plant is considered very special not only from a religious point of view but also from a scientific point of view. Its leaves are also used to cure many diseases. Tulsi leaves are also used in the treatment of deadly diseases ranging from cold and cough to cancer. Tulsi leaves are also considered effective in making many types of medicines.