झारखंड: गढ़वा के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने गढ़वा में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को गरीबों के खिलाफ प्रशासनिक दमन करार दिया है। उन्होंने इल्जाम लगाया कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर अधिकारी भयादोहन कर रहे हैं। विधायक ने प्रशासन को चुनौती दी कि यदि उनके पास अतिक्रमण हटाने का हाईकोर्ट का आदेश है, तो इसे सार्वजनिक करें। वर्ना यह अभियान तुरंत बंद किया जाये। उन्होंने प्रशासन को चुनौती देते हुये कहा कि यदि उनमें दम है, तो कल्याणपुर में सीएनटी एक्ट के तहत 22 एकड़ मुसहरों की जमीन को खाली करवायें और गरीबों को उजाड़ने का काम बंद करें।
Jharkhand MLA Satyendra Nath Tiwari has accused the administration of perpetuating a campaign of intimidation against the poor in the name of an anti-encroachment drive in Garhwa. He alleged that officials are using the drive as a pretext to extort money from people. Tiwari challenged the administration to make public any court orders they claim to have to justify the drive, or else halt it immediately. He also dared the officials to demonstrate their courage by evacuating 22 acres of land in Kalyanpur that belongs to the Musahar community under the CNT Act, instead of targeting the poor.