रांची: राजधानी रांची में रहनेवाले सौरभ महापात्र भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर सेलेक्ट हो गये। वहीं, सर्वश्रेष्ठ फायरर एवं फस्ट इन आर्डर ऑफ मेरिट एस०सी०ओ० कोर्स का पदक भी हासिल किया। 2008 में भारतीय सेना के ब्रिगेड ऑफ दी गार्डस में स्पोटर्स कोटा में सिपाही के पद पर बहाल हुये सौरभ महापात्र का सपना था कि वे भारतीय सेना में अधिकारी बने। इसके लिये उन्होंने पूरे लगन, जुनून और जज्बे के साथ जी तोड़ मेहनत की और अपने सपने को साकार किया। इसमें उनकी शिक्षिका पत्नी किरण महापात्र ने खूब प्रेरित किया। सौरभ वॉलीबाल के अच्छे खिलाड़ी भी हैं। सौरभ अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार एवं पूर्व CO कर्नल नंद गोपाल यादव को देते हैं।
Ranchi's Saurabh Mahapatra has made the city proud by getting selected as a Lieutenant in the Indian Army. He has also received the best shooter and first-in-order of merit SCO course medal. Saurabh's journey began in 2008 when he joined the Brigade of the Guards as a sepoy under the sports quota. His dream was to become an officer in the Indian Army, and he worked tirelessly to achieve it. His wife, Kiran Mahapatra, a teacher, played a significant role in motivating him. Saurabh is also a skilled volleyball player. He credits his family and former CO Colonel Nand Gopal Yadav for his success.