UP : दिन-रात एक अजनबी लड़के से मोबाइल पर गुटर-गू करने वाली कामिनी मारी गई। कामिनी का सपोर्ट करने वाली उसकी मां को भी नहीं छोड़ा गया। मां-बेटी दोनों को मौत की नींद सुला दी गई। इल्जाम है कि यह गुनाह किसी और ने नहीं कामिनी के पति जोशेफ पीटर ने किया।
इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पीटर डेड बॉडी के पास ही बैठा रहा, भागा नहीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। गिरफ्तार पीटर ने अपना गुनाह कबूल करते हुये पुलिस को बताया कि उसने करीब 7 साल पहले कामिनी से लव मैरिज की। उसकी खातिर उसने अपने नाते-रिश्तेदार और घर-बार सारा कुछ छोड़ दिया। वहीं जमाना भी बैरी हो गया। कामिनी हरजाई निकली।
वह दिल्ली में रहनेवाले एक युवक से जुड़ गई। सोशल मीडिया के सहारे दोनों में दोस्ती हुई। कामिनी उसके करीब होते चली गई और हमसे दूर होते चली गई। इस वजह से अक्सर झगड़ा-झंझट भी होते रहा, उल्टे सास भी उसे सपोर्ट करती रही। पत्नी और सास की जान लेने का कोई मलाल उसे नहीं है। उसका कहना था कि घुट-घुटकर जीने से बेहतर जेल की सलाखे ही हैं। यह सनसनीखेज वारदात यूपी के कानपुर के फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई।
UP Woman and Mother Killed by Husband Over WhatsApp Affair
In a shocking incident, a woman named Kamini and her mother were brutally murdered by Kamini's husband, Joseph Peter, in Kanpur's Friends Colony. The reason behind the double murder was Kamini's WhatsApp affair with a stranger.
According to police, Peter had married Kamini seven years ago, leaving behind his family and friends. However, Kamini started an affair with a man from Delhi, whom she met on social media. The affair led to frequent fights between Peter and Kamini, with Kamini's mother supporting her daughter.
Peter, who has been arrested, confessed to the crime and said that he had no regrets. He stated that he would rather live in jail than tolerate his wife's infidelity.The incident has sent shockwaves in the area, with police investigating the matter further.