सारठ-देवघर पथ पर कोड़ाडीह मोड़ के पास की घटना
देवघर
सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-देवघर एनएच- 114 ए पर दो वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें ऑल्टो में सवार मिहिजाम के पंकज कुमार, अमित भद्रा ओर पिंटू चटर्जी घायल हो गये. वहीं, वैगनआर में सारठ देवान के डुमरिया गांव के रहने वाला निशांत राय बताया गया.
बताया गया कि निशांत वैगनआर से देवघर से चितरा जा रहे थे. घटना के संबंध प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सारठ की ओर से आ रही एक यात्रिक बस आ रही थी. उसके पीछे ऑल्टो कार थी. कार बस को ओवरटेक कर आगे निकलने के क्रम में अचानक देवघर की ओर से वैगनआर आ गयी और दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी.
घटना में ऑल्टो सवार तीन लोग को गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस और सारठ पुलिस को दी. सूचना पाकर सारठ थाना पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सारठ पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. वहीं, वैगनआर में सवार निशांत राय देवघर से चितरा ड्यूटी जा रहे थे, जिन्हें सिर में जख्म हुआ है.
Three Seriously Injured in Collision Between Two Vehicles
Incident Near Kodadih Bend on Sarath-Deoghar Route
Deoghar:
Three people were seriously injured in a head-on collision between two vehicles on NH-114A near Kodadih Bend under the Sarath police station area. The injured included Pankaj Kumar, Amit Bhadra, and Pintu Chatterjee, who were traveling in an Alto car from Mihijam. Nishant Rai, a resident of Dumaria village in Sarath Dewan, was driving the WagonR.
According to eyewitnesses, a passenger bus was coming from the Sarath side, followed by the Alto car. While attempting to overtake the bus, the Alto suddenly collided with an oncoming WagonR from the Deoghar side. The collision left the three occupants of the Alto seriously injured.
Local residents immediately informed the ambulance service and Sarath police about the incident. Upon receiving the information, the Sarath police and ambulance arrived at the scene. The injured were rushed to the Sarath Community Health Center (CHC), where doctors provided first aid and referred them to Deoghar for better treatment.
Meanwhile, Nishant Rai, who was driving the WagonR and heading to Chitra for duty from Deoghar, suffered a head injury.