Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Tuesday, December 3, 2024

धनबाद :पाइप में लीकेज से झरिया में जलापूर्ति ठप, लोग परेशान





धनबाद:जामाडोबा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में पाइपलाइन व इंटेकवेल में लीकेज के कारण शनिवार की शाम से झरिया तथा आसपास के इलाके में जलापूर्ति ठप है. इससे लोगों में जमाडा के प्रति आक्रोश है.
झरिया विधायक रागिनी सिंह के निर्देश पर रविवार को भाजपा नेता केडी पांडे, स्वरूप भट्टाचार्य, राजकिशोर जेना, राहुल सिंह, रघु राम, सोनू चंद्रवंशी जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए. जमाडा कर्मियों ने बताया कि सुबह से कर्मी इंटेक वेल व क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत में जुटे हैं. रविवार की शाम लीकेज की मरम्मत पूरी करने के बाद जल भंडारण का काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार की सुबह से जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है. 
कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार

जमाडा के कर्मियों ने बताया कि झरिया के सभी क्षेत्रों में सुबह तीन घंटे तक जलापूर्ति की जाती है. कई क्षेत्रों में आंशिक जलापूर्ति हो रही है. इससे लोग परेशान हैं. कर्मियों ने बताया कि एक दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी. झरिया शहर के अलावा बनियाहीर, जियलगोड़ा, डिगवाडीह, भागा, शालीमार, फुसबंगला डिगवाडीह, पाथरडीह, बस्ताकोला, एना, इस्लामपुर, घनुडीह, कुजामा में पानी के लिए हाहाकार मचा है. इससे करीब छह लाख की आबादी को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. 
लीकेज की हुई मरम्मत, आज से होगी आपूर्ति

जमाडा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने बताया कि जामाडोबा स्थित जमाडा के जल संयंत्र केंद्र परिसर में पाइपलाइन व इंटेकवेल में लीकेज के कारण जल भंडारण नहीं होने से झरिया में जलापूर्ति बाधित रही. रविवार की शाम लीकेज की मरम्मत कराने के बाद जल भंडारण शुरू कर दिया गया है. सोमवार की सुबह जलापूर्ति की जायेगी.
Dhanbad Faces Water Scarcity: Pipe Leakage Affects Water Supply in Jharia
Dhanbad: Water Supply Disrupted in Jharia Due to Pipe Leakage
The water supply in Jharia and surrounding areas has been disrupted since Saturday evening due to a leakage in the pipeline and intake well at the Jamadoba water treatment plant. This has caused inconvenience to the residents of the area.
A team of BJP leaders, including KD Pandey, Swarup Bhattacharya, Rajkishore Jena, Rahul Singh, Raghuram, and Sonu Chandravanshi, visited the Jamadoba water treatment plant on Sunday to take stock of the situation. The plant's employees informed them that the repair work on the intake well and pipeline was underway and was expected to be completed by Sunday evening.
The water supply is likely to be restored by Monday morning. The residents of Jharia and surrounding areas are facing a severe water crisis due to the disruption in water supply.

खूंटी में PLFI का आतंक: पर्चा साटने और वाहनों में आग लगाने का प्रयास

रांची खूंटी : जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा रेलवे स्टेशन के पास पीएलएफआई उग्रवादियों ने दो स्थानों पर पर्चा साटा. वहीं चंदापारा गांव के पास रेलवे अंडरग्राउंड पुल का निर्माण कर रही कंपनी के तीन वाहनों में आग लगाने का प्रयास किया. यह घटना रविवार की देर रात हुई है. हालांकि वाहनों में आग लगाते समय मजदूरों ने देख लिया. जिससे समय रहते आग बुझा ली गई. जिससे वाहनों को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पर्चा जब्त कर लिया.
PLFI Terror in Khunti: Attempt to Set Vehicles on Fire and Post Pamphlets
Ranchi Khunti: In a shocking incident, PLFI extremists posted pamphlets at two locations near Lodhma railway station in the Karra police station area. They also attempted to set fire to three vehicles of a company constructing a railway underpass near Chandapara village. The incident occurred late Sunday night.
Fortunately, laborers noticed the extremists trying to set the vehicles on fire and promptly extinguished the flames, preventing significant damage. Upon receiving information about the incident, Karra police rushed to the scene and seized the pamphlets.