रांची: राज्य के नए प्रभारी डीजीपी के तौर पर अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को दूसरी बार पदभार ग्रहण किया है. पुलिस मुख्यालय में पदभार संभालते ही मीडिया से बातचीत की. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अधूरे काम को पूरा करना और अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता है.
विधि व्यवस्था संधारण, आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाना, पुलिस की आंतरिक व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर होगा. साथ ही पुलिस बहाली, समय पर प्रोन्नति और विशेष प्रशिक्षण कराने पर बल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस का आमलोगों के साथ अच्छा व्यवहार, उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन, बुजुर्ग, कमजोर व महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा. उनकी पूरी कोशिश होगी कि किसी भी तरह के आपराधिक घटना होने पर पुलिस का क्विक रिस्पॉन्स हो.
Ranchi: Anurag Gupta took charge as the new DGP of Jharkhand for the second time on Friday. After assuming office at the police headquarters, Gupta interacted with the media. DGP Anurag Gupta stated that completing unfinished tasks and controlling crime are his top priorities. Emphasis will be placed on maintaining law and order, building trust in the police among the general public, strengthening the internal system of the police, and promoting police recruitment, timely promotions, and specialized training.
Gupta added that his priorities include ensuring good behavior of the police towards the general public, prompt resolution of their problems, and sensitivity towards the elderly, weak, and women. He aims to provide a quick police response in case of any criminal incident.