रांची: एसीबी डीजी के पद पर पदस्थापित अनुराग गुप्ता को झारखंड डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार की रात सरकार की ओर से जारी कर दी गई.
वहीं दूसरी तरफ झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी के पद पर पदस्थापित किया गया है. अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है. इसके अलावा अंबर लकड़ा को जैप तीन कमांडेंट के पद पर पदस्थापित किया गया है.
Ranchi: Anurag Gupta, posted as ACB DG, has been given additional charge of Jharkhand DGP. The notification related to this was issued by the government on Thursday night.
On the other hand, Ajay Kumar, posted as Jharkhand DGP, has been posted as MD of Jharkhand Police Housing Corporation Limited. Ajit Peter Dungdung has been made Deoghar SP. Apart from this, Amber Lakra has been posted as JAP 3 Commandant.