नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख सहयोगी दल आरपीआई (ए) के नेता रामदास आठवले ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पर शीघ्र निर्णय लेने का आह्वान किया और सुझाव दिया कि मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को केंद्रीय मंत्री के रूप में केंद्र में लाया जाना चाहिए.
आठवले ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया और कहा कि भाजपा ने 288 सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम सीट जीती हैं और राज्य में मुख्यमंत्री पद पर उसका अधिकार होना चाहिए.
New Delhi: Ramdas Athawale, the leader of the Republican Party of India (A), a key ally of the Bharatiya Janata Party (BJP), on Tuesday urged for a swift decision on Maharashtra's next Chief Minister and suggested that current Chief Minister Eknath Shinde be brought to the center as a Union Minister.
Athawale, while addressing a press conference, supported senior BJP leader Devendra Fadnavis as the next Chief Minister of Maharashtra, stating that the BJP had won the maximum number of seats in the 288-member assembly and hence has the right to the Chief Minister's post.