IPL 2025 के मेगा नीलामी में सबसे पहले 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। मार्की खिलाड़ी वो होते हैं, जिन पर सबसे पहले बोली लगाई जाती है। ये खिलाड़ी दुनिया में लोकप्रिय होते हैं, वहीं, अधिकतर टीमें इन्हें खरीदना चाहती हैं।
आज सात भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ी की नीलामी हुई। सबसे पहले बोली अर्शदीप सिंह पर लगी। पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में खरीदा। IPL 2025 की मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगी। उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा।
भारतीय केएल राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगा कर खरीद लिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को केकेआर ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात ने 12.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया। भारतीय युजवेंद्र चहल को पंजाब ने 18 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया। इसी तरह विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर को गुजरात ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को RCB ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर को लखनऊ ने 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
Indian Players Fetch Crores in IPL 2025 Mega Auction
The IPL 2025 mega auction saw Indian players fetch massive amounts, with Shreyas Iyer being sold to Punjab Kings for a whopping ₹26.75 crore. Rishabh Pant was bought by Lucknow Super Giants for ₹27 crore, while Yuzvendra Chahal was sold to Punjab Kings for ₹18 crore.
KL Rahul was bought by Delhi Capitals for ₹14 crore, while Mohammed Shami was sold to Kolkata Knight Riders for ₹9.75 crore. Mohammed Siraj was bought by Gujarat Titans for ₹12.75 crore.
Among foreign players, Jos Buttler was sold to Gujarat Titans for ₹15.75 crore, while Kagiso Rabada was bought by Gujarat Titans for ₹10.75 crore. Liam Livingstone was sold to Royal Challengers Bangalore for ₹8.75 crore, and David Miller was bought by Lucknow Super Giants for ₹7.50 crore.