रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में संथाल परगना की बरहेट विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव जीत दर्ज कर ली है। राज्य में दोबारा झामुमो के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है। इस सफलता का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुशल रणनीति को दिया जा रहा है। हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार गमालियल हेंब्रम ने कुल 55424 वोट लाये थे,लेकिन वह झामुमो प्रत्याशी सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 94840 मत के आगे टिक नहीं पाए। हेमंत सोरेन ने उन्हें लगभग 39416 वोटों से परास्त किया है।
Ranchi: In the Jharkhand Assembly elections, Chief Minister Hemant Soren has won the election from the Barhait Assembly constituency in Santhal Pargana. The state is set to have a government led by the Jharkhand Mukti Morcha (JMM) once again. The credit for this success is being given to the clever strategy of Chief Minister Hemant Soren.