मुम्बई: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के चुनाव और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतों की गिनती शनिवार को सुबह 08 बजे से शुरू होगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सूबे के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 288 मतगणना केन्द्र और नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए 01 मतगणना केन्द्र स्थापित किये गये हैं। विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए 288 मतगणना निरीक्षक और नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए दो मतगणना निरीक्षक नियुक्त किये गये हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 20 नवम्बर को मतदान हुआ था। मतदान 65 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया गया।
महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच
सभी मतदान केन्द्रों पर मतों की गिनती 23 नवम्बर को सुबह 08 बजे शुरू होगी। डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 08 बजे शुरू होगी। इसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। डाक मतपत्रों की संख्या अधिक होने से 288 मतदान केन्द्रों पर उनकी गिनती के लिए 1732 टेबल और ईटीपीबीएमएस स्कैनिंग (प्री-काउंटिंग) के लिए 592 टेबल लगाये गये हैं।
सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को मतगणना केंद्रों के बारे में लिखित सूचना दे दी गयी है। सील किये गये स्ट्रांग रूम को पर्यवेक्षकों और उपस्थित उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों के सामने खोला जायेगा और ईवीएम को मतगणना केन्द्र पर ले जाया जायेगा। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इस बार 4,66,823 डाक मतपत्र चुनाव कर्मचारियों को वितरित किये गये थे।
महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच है। महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं। राज्य में इस समय महायुति की सरकार है, जिसका नेतृत्व शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। उनकी सरकार में देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार उपमुख्यमंत्री है।
*Counting of votes will be held today in Maharashtra too, all preparations complete*
Mumbai: All preparations for counting of votes for the elections of 288 seats of Maharashtra Assembly and by-election on Nanded Lok Sabha seat have been completed. Counting of votes will start from 08 am on Saturday.
According to the Chief Election Officer of the state, 288 counting centers have been set up for 288 assembly constituencies of the state and 01 counting center for Nanded Lok Sabha constituency. 288 counting inspectors have been appointed for the counting of votes of the assembly elections and two counting inspectors for Nanded Lok Sabha constituency. Voting for the assembly elections in Maharashtra was held in one phase on November 20. Voting was recorded at more than 65 percent.
Main contest in Maharashtra between Mahayuti and Mahavikas Aghadi
Counting of votes will start at 08 am on November 23 at all polling stations. Counting of postal ballots will start at 08 am. After this, counting of EVM votes will start from 8.30 am. Due to the large number of postal ballots, 1732 tables have been set up for counting them at 288 polling stations and 592 tables for ETPBMS scanning (pre-counting).
All candidates and political parties have been given written information about the counting centers. The sealed strong room will be opened in front of observers and candidates present or their representatives and the EVMs will be taken to the counting center. According to the guidelines of the Election Commission, three-tier security arrangements have been made. This time 4,66,823 postal ballots were distributed to the election staff.
The main contest in Maharashtra is between Mahayuti and Mahavikas Aghadi. Mahayuti consists of BJP, Shiv Sena and NCP, while Mahavikas Aghadi consists of Congress, NCP (Sharad Pawar) and Shiv Sena (UBT). The state currently has a Mahayuti government, which is led by Shiv Sena leader Eknath Shinde. Devendra Fadnavis and Ajit Pawar are Deputy Chief Ministers in his government.