यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला, इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी
रूस ने यूक्रेन पर पहली बार इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. मौजूदा युद्ध में पहली बार ICBM का इस्तेमाल किया गया है.
यूक्रेन के निप्रो शहर पर रूस का हमला
रूस ने गुरुवार को सुबह 5-7 बजे के बीच यूक्रेन के निप्रो शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. रूस ने औद्योगिक, बुनियादी ढांचे पर निशाना साधा. यूक्रेन के वायु सेना ने रूसी हमले की पुष्टि कर दी है.
निप्रो शहर को लेकर बताया जा रहा है कि यह इतिहास का पहला शहर बन गया है जहां इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल से हमला हुआ है.
Russia has launched its largest attack on Ukraine, using an Intercontinental Ballistic Missile (ICBM) for the first time in the ongoing conflict.
The attack occurred between 5-7 am on Thursday, targeting Ukraine's city of Nipro, with Russian forces striking industrial and infrastructure sites. Ukraine's Air Force has confirmed the Russian attack.
Nipro has become the first city in history to be hit by an Intercontinental Ballistic Missile.