Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 20 नवंबर 2024

लेफ्टिनेंट कर्नल फं’दे पर लटके हालत में मिले, बेटे से ये बोल गये…

UP : फर्रुखाबाद के राजपूत रेजिमेंट के सरकारी आवास में लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज कौंडल की डेड बॉडी वर्दी पहने फंदे पर लटकी हालत में मिली। नेमप्लेट भी लगी थी, जूते-मोजे भी पहन रखे थे।
 सैन्य अधिकारियों ने ही पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ कि दम घुटने से मौत हुई है। परिवार वाले भी इस मामले में कुछ बता नहीं पा रहे हैं। वहीं, पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज कौंडल हिमाचल प्रदेश के सोलन के जबल जमरोट के रहनेवाले थे। पिता की मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंचे बेटे आयुष राजपूत ने मीडिया को बताया कि बीते रविवार शाम को पापा से फोन पर बात हुई थी। तब पापा ने सभी का ख्याल रखने की बात कही थी। वह ऐसी बात कभी नहीं करते थे। जब ऐसी बात करने का कारण पूछा तो वह टाल गये। उसे क्या पता था कि पापा ऐसा कुछ करने वाले हैं।
Mysterious Death of Lieutenant Colonel Deshraj Koundal, Police Investigation Underway
In Uttar Pradesh's Farrukhabad, Lieutenant Colonel Deshraj Koundal's body was found hanging from a ceiling fan in his official residence, wearing his uniform, nameplate, shoes, and socks. Military officials informed the police, who suspect suicide based on the post-mortem report indicating asphyxiation. Koundal's family remains unaware of the circumstances.
Koundal, a resident of Jabal Jamrot in Himachal Pradesh's Solan, had spoken to his son Ayush Rajput on Sunday evening, asking him to take care of everyone. When Ayush asked for a reason, his father evaded the question. Ayush was unaware that his father was contemplating such an extreme step.

दूसरे चरण के चुनाव की पूरी तैयारी, पोलिंग पार्टी रवाना

हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के लिये कल यानी बुधवार को होने वाले चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। 
हजारीबाग की DC नैंसी सहाय ने पोलिंग पार्टियों को ब्रीफिंग कर पूरी तैयारियों के साथ संत कोलंबस कॉलेज से रवाना किया। पोलिंग पार्टियों के बीच रूट मैप, EVM और मतदान सामग्री बांटी गई। 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। DC नैंसी सहाय ने नियुक्ति पत्र वितरण काउंटर, हेल्प डेस्क, मटेरियल डिस्पैच सेंटर, विधानसभा वार कार्मिक कोषांग, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर, कार्मिक रिजर्व, पोलिंग पार्टी के बैठने की सारी व्यवस्था देखी। DC के साथ हजारीबाग के SP अरविंद कुमार सिंह भी थे। रामगढ़ में भी दूसरे चरण चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। रामगढ़, चितरपुर, दुलमी और गोला प्रखंड में कुल 406 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट मशीनों और पुलिस बलों के साथ रामगढ़ कॉलेज से पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया। डीसी और एसपी के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। रामगढ़ में 181145 पुरुष, 175848 महिला मतदाता है। इस तरह से कुल 356993 मतदाता वोट डालेंगे।
  Polling Parties Dispatched, All Set for Second Phase of Elections
Preparations are complete for the second phase of elections in Hazaribag Assembly constituency, scheduled for Wednesday. DC Naincy Sahay briefed polling parties and equipped them with route maps, EVMs, and voting materials at St. Columbus College. Similar preparations have been made in Ramgarh.
In Ramgarh, 406 polling stations have been set up across Ramgarh, Chitarpur, Dumri, and Gola blocks. Polling parties, equipped with EVMs, VVPAT machines, and police personnel, have been dispatched from Ramgarh College. The DC and SP, Arvind Kumar Singh, are monitoring the process.

In Ramgarh, 181,145 male and 175,848 female voters will cast their ballots, totaling 356,993 voters.