दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने दिल्ली-NCR में अब 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को भी बंद करने का निर्देश दिया है। इससे पहले बाकी सभी कक्षाएं पहले ही बंद कर दी गई थीं। अब 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, अब सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर पर चिंता जताते हुए दिल्ली सरकार से ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू करने में देरी को लेकर सवाल किए हैं। साथ ही, कोर्ट ने सख्त आदेश दिया है कि ग्रैप-4 की पाबंदियां हटाने के लिए अदालत की पूर्व अनुमति लेनी होगी।
In view of the severe pollution levels in Delhi, the Supreme Court has issued a significant order. The court has directed the closure of classes 10 and 12 in Delhi-NCR as well. Earlier, all other classes had already been shut down. Now, all schools up to class 12 have been closed. According to the order, all classes will now be conducted online. The next hearing on the matter is scheduled for Friday.
The Supreme Court expressed concern over the rising air pollution levels in Delhi and questioned the Delhi government regarding the delay in implementing GRAP-4 (Graded Response Action Plan). Additionally, the court has strictly instructed that prior permission from the court will be required to lift GRAP-4 restrictions.