उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने धनबाद के निरसा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठियों को बसाने की साजिश चल रही है. सिर्फ बीजेपी ही इन घुसपैठियों को भगा सकती है.
धनबाद
यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने धनबाद के निरसा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 13 नवंबर को हुई वोटिंग से ये साफ नजर आ रहा है कि झारखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड ने तय कर लिया है कि राज्य को लूटने वाले कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी इन सबको सत्ता से बेदखल करके रहना है.
झारखंड निर्माण का कांग्रेस-आरजेडी ने किया विरोध : योगी
आदित्यनाथ ने कहा कि जब झारखंड को बनाने को लेकर संसद में चर्चा हो रही थी तब कांग्रेस और आरजेडी ने विरोध किया था. कांग्रेस और आरजेडी ने यहां लूट मचा रखी है. अटल बिहारी वाजपेयी ने 15 नवंबर 2000 को झारखंड का निर्माण किया था, उनका सपना था कि विकसित झारखंड बनाएंगे. अगर झारखंड विकास करेगा तो देश विकास करेगा. पिछले 24 सालों से झारखंड और पीछे चला गया. कांग्रेस और आरजेडी, झामुमो की गोद में बैठकर झारखंड को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने माले पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग झारखंड को नक्सलवाद का गढ़ बनाने को उतारू हैं.
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाई
योगी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली से राशन भेजती है तो ये कांग्रेस, झामुमो, कम्युनिस्ट पार्टी राशन रास्ते में खा लेते हैं. पहले आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार की नीति कमजोर थी लेकिन आज की सरकार का नियम है हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं. आज देश में सुरक्षा का माहौल है. मोदी सरकार ने आवास, शौचालय, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ निरसा विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के लिए वोट मांगने और प्रचार करने आए थे.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
झारखंड में घुसपैठियों को बसाया जा रहा : योगी
योगी ने कहा कि झारखंड की धरती में घुसपैठियों को बसाने की साजिश चल रही है. ये लोग लव जिहाद करके आपकी जमीन हड़प लेंगे. उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसा माहौल था लेकिन अब उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हो रहा , कहीं कोई बंदी नहीं है.
कांग्रेस-माले-राजद-झामुमो एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
योगी ने कहा कि ये सारी पार्टी कांग्रेस, माले, राजद, झामुमो सभी रांची जा कर भ्रष्टाचार करते हैं. ये सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. बता दें, झारखंड में पहले चरण के चुनाव हो चुके हैं और 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाने हैं.
Yogi Adityanath roars in Nirsa, says "If we divide, we will be cut; if we stay united, we will be safe"
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, addressing an election rally in Nirsa, Dhanbad, took a strong stand against the Congress and RJD. He claimed that there is a conspiracy in Jharkhand to settle infiltrators, and only the BJP can expel them.
Dhanbad UP CM and BJP's star campaigner Yogi Adityanath addressed an election rally in Nirsa constituency of Dhanbad. During the rally, he stated that the voting on November 13 clearly shows that the BJP is set to form a government with an absolute majority in Jharkhand. Criticizing the INDIA alliance, he said Jharkhand has decided to oust Congress, JMM, RJD—those responsible for looting the state—from power.
Congress-RJD opposed Jharkhand's formation: Yogi Adityanath said that when the discussion was happening in Parliament regarding the formation of Jharkhand, Congress and RJD opposed it. They have looted the state. Atal Bihari Vajpayee created Jharkhand on November 15, 2000, with the vision of developing the state, believing that a developed Jharkhand would contribute to the country's growth. But Jharkhand has regressed over the past 24 years due to Congress, RJD, and JMM exploiting the state. Criticizing the CPI-ML, he added that they aim to turn Jharkhand into a hub of Naxalism.
Listed achievements of the central government Yogi mentioned that when the Modi government sends ration from Delhi, Congress, JMM, and the Communist Party steal it on the way. Previously, the central government's stance against terrorists was weak, but the current government's policy is clear: "We won’t provoke anyone, but if provoked, we won’t spare them." Today, there is a sense of security in the country. The Modi government is providing housing, toilets, and Ayushman cards for medical treatment. Yogi Adityanath came to campaign for BJP candidate Aparna Sen Gupta from the Nirsa constituency.
Infiltrators being settled in Jharkhand: Yogi Yogi alleged that there is a conspiracy to settle infiltrators in Jharkhand. He warned that these people will take over your land through "love jihad." He mentioned that previously, UP faced similar issues, but now there are no riots or lockdowns there.
Congress, CPI-ML, RJD, JMM are all the same Yogi stated that all these parties—Congress, CPI-ML, RJD, JMM—go to Ranchi to engage in corruption, and they are all the same. Notably, the first phase of elections has been completed in Jharkhand, and the second phase of voting is scheduled for November 20.