रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि प्रथम चरण की 43 विधानसभा सीटों पर संपन्न मतदान के बाद ईवीएम, वीवीपैट आदि स्ट्रांग रूम पहुंच चुके हैं और उन्हें सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी 15 जिलों के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए प्रत्येक में एक-एक कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात है। उन्होंने प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए बताया कि किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान अपेक्षानुसार हुआ है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा है।
आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ध्यान देगा। हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार 3 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। वह गुरुवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि 43 सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 66.48% रहा है।
इंड ऑफ पोल डेटा में मामूली बढ़ोतरी संभावित है, और पोस्टल बैलेट का पूरा डेटा आने के बाद मतदान प्रतिशत में कुछ और बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने जानकारी दी कि मतदान के दिन विभिन्न मामलों में कुल दस केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें कांके, हटिया और रांची में एक-एक, जमशेदपुर पूर्वी में चार, जमशेदपुर पश्चिमी में दो और पलामू में एक मामला दर्ज हुआ है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने के दौरान भी पहले से चालू योजनाओं के क्रियान्वयन पर कोई रोक नहीं होती। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 2 अरब 13 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है।
Ranchi: Chief Electoral Officer K. Ravi Kumar stated that after voting on 43 assembly seats in the first phase, EVMs and VVPATs have reached the strong rooms and have been sealed. A three-tier security arrangement has been made for the strong rooms, with each of the 15 districts’ strong rooms being guarded by a company of paramilitary forces. He expressed gratitude to the voters for the peaceful voting in the first phase, confirming that there will be no re-polling at any booth. He mentioned that voting in rural areas was as expected, but urban areas saw a lower turnout.
With the upcoming phases in mind, the Election Commission will focus on increasing the voting percentage in urban areas. However, this time, voter turnout has been 3% higher than in the 2019 assembly elections. He was speaking at a press conference at the Nirvachan Sadan in Dhurwa on Thursday. He informed that the voter turnout on these 43 seats was 66.48%.
A slight increase is expected in the end-of-poll data, and once the postal ballot data is complete, there might be a marginal rise in the final turnout percentage. He also reported that a total of ten cases were registered on the day of voting, including one each in Kanke, Hatia, and Ranchi, four in Jamshedpur East, two in Jamshedpur West, and one in Palamu.
In response to a question, he clarified that even during the enforcement of the Election Commission's Model Code of Conduct, the implementation of previously ongoing schemes is not halted. He added that since the Model Code of Conduct has been in effect in the state, more than Rs. 2.13 billion worth of illegal materials and cash have been seized by various agencies.