Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

जेल से निकलते ही ठोक डाला

पटना---भोरे-भोर घर से शौच के लिए निकले 65 साल के धीरेंद्र बिंद को गोली मार दी गई। पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारी और फरार हो गये। वहीं उसके प्राण निकल गये। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर FSL और डॉग स्क्वाड की टीमें भी जांच कर रही है। यह दुस्सहासिक वारदात पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव से सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मृतक हत्या के इल्जाम में जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही जेल से निकला था।


वहीं मृतक के परिवार वालों का इल्जाम है कि साल 2018 में वीर गांव के वीरांची बिंद की हत्या हुई थी, उसी के घरवालों ने इस कांड को अंजाम दिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

Patna--- 65 year old Dhirendra Bind, who had come out of his house early in the morning to defecate, was shot. The criminals who had ambushed him shot him in the head and fled. He lost his life there.
On receiving the news, the police reached the spot, took the body in custody and sent it for postmortem. FSL and dog squad teams are also investigating the spot. This tragic incident has come to light from Veer village of Dhanrua police station area of Patna.

 According to the information, the deceased was in jail on the charge of murder. He had come out of jail a few days ago.
On the other hand, the family of the deceased alleges that Veeranchi Bind of Veer village was murdered in 2018 and his family members have committed this crime. Police is investigating the case from every angle.

49 साल की अमीशा पटेल को 19 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन से हुआ प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों सुर्खियों में हैं। अमीषा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर अमीषा अपनी डेटिंग लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। 49 साल की अमीषा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक शख्स के साथ कोजी नजर आ रही हैं। अमीषा के साथ जो शख्स हैं, वह उनसे 19 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन निर्वाण बिड़ला हैं। फोटो में अमीषा निर्वाण की गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं।
Bollywood actress Ameesha Patel is currently in the news. Ameesha is more often discussed for her personal life than her professional life. Once again, she’s in the headlines for her dating life. A photo of 49-year-old Ameesha is going viral on social media, in which she’s seen getting cozy with a man. The person with Ameesha is 19 years younger than her, a millionaire businessman named Nirvaan Birla. In the photo, Ameesha is seen sitting on Nirvaan’s lap.