Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Tuesday, November 12, 2024

छठ पूजा बाद यात्रियों को उनके गंतव्य तक की यात्रा हेतु उपलब्ध हैं कई स्पेशल ट्रेनें |

छठ पूजा बाद यात्रियों को उनके गंतव्य तक की यात्रा हेतु उपलब्ध हैं कई स्पेशल ट्रेनें |

छठ पूजा के बाद यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, जयनगर, गया, धनबाद आदि स्टेशनों से नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इनमें से कुछ प्रमुख स्पेशल ट्रेनें निम्नानुसार हैं:
1. 01664 सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल  31.12.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे खुलेगी ।
2. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल 01.01.2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को बरौनी से 09.25 बजे खुलेगी ।
3. 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल 30.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को बरौनी से 09.30 बजे खुलेगी ।
4. 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल 02.01.2025 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं गुरूवार को दानापुर से 11.00 बजे खुलेगी ।
5. 09026 दानापुर-बलसाड़ स्पेशल 31.12.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 14.30 बजे खुलेगी ।
6. 09046 पटना-उधना़ स्पेशल 28.12.2024 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 13.05 बजे खुलेगी ।

7. 09406 पटना-साबरमती़ स्पेशल 02.01.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 05.00 बजे खुलेगी ।
8. 09422 सीतामढ़ी-साबरमती़ स्पेशल                       02.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार को                    सीतामढ़ी   से 16.00 बजे खुलेगी ।
9. 09414 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल 14.11.2024 को बरौनी से 06.00 बजे खुलेगी ।
10. 09068 बरौनी-उधना स्पेशल 29.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलेगी ।
11. 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 31.12.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 01.00 बजे खुलेगी ।
12. 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 31.12.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 23.50 बजे खुलेगी ।
13. 09458 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 25.11.2024 तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 18.10 बजे खुलेगी ।

14. 09344 पटना-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल 27.12.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 21.30 बजे खुलेगी ।
15. 09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 14.11.2024 को बरौनी से 10.30 बजे खुलेगी ।
16. 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल 29.12.2024 तक प्रत्येक रविवार को बरौनी से 13.45 बजे खुलेगी ।
17. 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल 31.12.2024 तक शनिवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन गया से 14.15 बजे खुलेगी ।
18. 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 31.12.2024 तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलेगी ।
19. 05289 मुजफ्फरपुर-पूणे स्पेशल 28.12.2024 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे खुलेगी ।

20. 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 30.11.2024 तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे खुलेगी ।
21. 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 29.11.2024 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलेगी ।
22. 04061 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल 25.11.2024 तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 08.00 बजे खुलेगी ।
23. 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल 30.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे खुलेगी ।
24. 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल 29.11.2024 तक प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से 18.00 बजे खुलेगी ।
25. 04031 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल 01.12.2024 तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के 05 दिन सहरसा से 13.00 बजे खुलेगी ।
26. 03188 जयनगर-सियालदह स्पेशल 01.12.2024 तक प्रत्येक रविवार को जयनगर से 15.25 बजे खुलेगी ।

27. 03136 पटना-कोलकाता स्पेशल 27.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को पटना से 12.15 बजे खुलेगी ।
28. 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल 28.11.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को पटना से 22.20 बजे खुलेगी ।
29. 02249 पटना-दिल्ली स्पेशल
 29.11.2024 तक प्रत्येक शक्रवार को पटना से 17.50 बजे खुलेगी ।
30. 02251 पटना-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 30.11.2024 तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार एवं शनिवार को पटना से 07.30 बजे खुलेगी ।
31. 02393 पटना-दिल्ली स्पेशल 30.11.2024 तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन पटना से 20.10 बजे खुलेगी ।
32. 04077 पटना-आनंद विहार स्पेशल 26.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 17.50 बजे खुलेगी ।
33. 02245 पटना-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 28.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को पटना से 17.50 बजे खुलेगी ।
34. 04645 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल 29.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 15.15 बजे खुलेगी ।
35. 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल 30.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे खुलेगी ।
36. 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल 24.11.2024 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 07.30 बजे खुलेगी ।
37. 01482 दानापुर-पूणे स्पेशल 22.11.2024 तक प्रतिदिन दानापुर से 06.30 बजे खुलेगी ।
38. 01206 दानापुर-पूणे स्पेशल 19.11.2024 तक प्रतिदिन दानापुर से 05.30 बजे खुलेगी ।
39. 01208 समस्तीपुर-नागपुर स्पेशल 21.11.2024 तक गुरूवार को समस्तीपुर से 10.10 बजे खुलेगी ।

40. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 28.01.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 19.15 बजे खुलेगी ।
41. 05585 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 31.01.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलेगी ।
42. 01144 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 21.11.2024 तक प्रतिदिन दानापुर से 21.30 बजे खुलेगी ।
43. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 27.12.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 22.30 बजे खुलेगी ।
44. 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 30.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 08.00 बजे खुलेगी ।
45. 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 02.01.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को रक्सौल से 03.15 बजे खुलेगी ।
46. 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 30.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से 18.00 बजे खुलेगी ।
47. 02261 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 27.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को दरभंगा से 23.20 बजे खुलेगी ।
48. 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 26.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलेगी ।
49. 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 30.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 17.00 बजे खुलेगी ।
50. 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल 28.11.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 18.45 बजे खुलेगी ।
51. 01662 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल 20.11.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दानापुर से 11.45 बजे खुलेगी ।
52. 01706 दानापुर-जबलपुर स्पेशल 16.11.2024 तक प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार को दानापुर से 11.45 बजे खुलेगी ।
53. 03325 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 01.01.2025 तक प्रत्येक बुधवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलेगी ।
54. 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 29.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलेगी ।
55. 06056 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 19.11.2024 तक बरौनी से 23.45 बजे खुलेगी ।
56. 06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 02.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलेगी ।
57. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल 26.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलेगी ।
58. 06086 पटना-एर्णाकुलम
 02.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार को पटना से 23.45 बजे खुलेगी ।
59. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल 31.12.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 10.45 बजे खुलेगी ।
60. 05565 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 26.12.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को सहरसा से 19.30 बजे खुलेगी ।
61. 05535 दरभंगा-दौरई (अजमेर) स्पेशल 28.12.2024 तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 13.15 बजे खुलेगी ।
62. 04814 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल 21.11.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से 18.45 बजे खुलेगी ।
63. 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल 
29.12.2024 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 21.30 बजे खुलेगी ।
64. 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल 01.12.2024 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को जयनगर से 01.30 बजे खुलेगी ।
65. 04069 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल 30.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को राजगीर से 22.50 बजे खुलेगी ।
66. 04525 सहरसा-अंबाला स्पेशल 26.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 19.15 बजे खुलेगी ।

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में विशेष प्रबंध किए गए हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था सहित क्राउड मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त रेलकर्मी और रेल सुरक्षा बल के जवान को तैनात किया गया है ।

कार्तिक माह की अंतिम सोमवारी पर झारखंडधाम में उमड़ी भीड़

कार्तिक माह की अंतिम सोमवारी पर पूजा-अर्चना के लिए झारखंडधाम में सुबह तीन बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।
सुबह तीन बजे जैसे ही बाबा मंदिर के पट खुले, श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंच गए। अपराह्न तीन बजे श्रद्धालुओं ने मंदिर के बगल में स्थित शिवगंगा में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की। भीड़ की सूचना न होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंच सके। शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने कथा, पूजन और मुंडन संस्कार जैसे पवित्र कार्य भी किए। जिले के विभिन्न प्रखंडों और अन्य जिलों से भी लोग यहाँ आए।

श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर के अलावा पार्वती मंदिर, हनुमान मंदिर, काली मंदिर, सरस्वती मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा की। व्यवस्था बनाए रखने में नरेश पंडा, नकुल पंडा, नंदकिशोर पंडा, अंबिका पंडा, किशोर पंडा, अशोक पंडा, राहुल पंडा, सुरेश पंडा, शालिग्राम पंडा, और मंकू पंडा सहित अन्य पुरोहित सक्रिय रहे।

On the last Monday of the Kartik month, a crowd of devotees gathered at Jharkhand Dham from 3 AM for worship. Thousands of devotees performed the jalabhishek of Lord Shiva, filling the atmosphere with devotion through chants of "Har-Har Mahadev" and "Har-Har Gange."

As soon as the doors of Baba Temple opened at 3 AM, devotees arrived for worship. In the afternoon, around 3 PM, devotees took a holy dip in the Shivganga located next to the temple and offered prayers. Due to a lack of information about the crowd, administrative officials did not arrive. During the auspicious timing, many devotees performed sacred rituals like katha, worship, and mundan sanskar (tonsure ceremony). People from different blocks of the district and even from other districts came to participate.

Along with Baba Temple, devotees also worshiped at Parvati Temple, Hanuman Temple, Kali Temple, Saraswati Temple, Vishwakarma Temple, and other temples. Priests including Naresh Panda, Nakul Panda, Nandkishore Panda, Ambika Panda, Kishore Panda, Ashok Panda, Rahul Panda, Suresh Panda, Shaligram Panda, and Manku Panda were active in maintaining order.