Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Sunday, November 10, 2024

उलगुलान : जयपुर में रामभद्राचार्य का प्रण, जब तक कृष्ण जन्मभूमि नहीं मिल जाती, तब तक किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन नहीं करेंगे

जयपुर : जगदगुरु रामभद्राचार्य ने जयपुर में चल रही रामकथा के दौरान घोषणा की है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट से श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले का फैसला नहीं आ जाता, वे किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन नहीं करेंगे। उन्होंने जयपुर की गलता पीठ पर भी रामानंद संप्रदाय का हक जताया और जल्द ही उसे प्राप्त करने का विश्वास भी व्यक्त किया।
रामभद्राचार्य ने जयपुर में रामथा के दौरान बड़ी बात कही
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के फैसले तक कृष्ण मंदिर में दर्शन न करने की बात कही
जयपुर में उनकी 9 दिवसीय रामकथा के दौरान उनका बयान
रामभद्राचार्य महाराज
जयपुर : देश में रामानंद संप्रदाय के मौजूदा चार जगदगुरुओं में से एक रामभद्राचार्य ने कहा है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट से श्रीकृष्ण जन्मभूमि के जमीन मामले का फैसला नहीं आएगा तब तक वे किसी भी कृष्ण मंदिर में जाकर दर्शन नहीं करेंगे। जगदगुरु रामभद्राचार्य इन दिनों जयपुर में हैं और शहर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 9 दिवसीय रामकथा का वाचन कर रहे हैं। गुरुवार 7 नवंबर को रामकथा के पहले दिन हजारों की संख्या में भक्त स्टेडियम में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जयपुर में वे गोविंद देवजी के दर्शन करना चाहते थे लेकिन जब तक मथुरा (यूपी) के कृष्ण जन्मभूमि का फैसला नहीं आ जाता, तब तक वे किसी भी मंदिर में जाकर दर्शन नहीं करेंगे। उनके इस प्रण के बाद सभा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी
गलता गद्दी हमारी, हमें मिलकर रहेगी
जयपुर के गलता पीठ को लेकर भी जगदगुरु रामभद्राचार्य ने अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि जयपुर की गलता गद्दी पर भी रामानंद संप्रदाय का हक है। यह हक जल्दी उन्हें मिलने वाला है, ऐसा उन्हें विश्वास है। उन्होंने कहा कि गलता पीठ पर अधिकार कैसे लेना है, यह वे अच्छी तरह से जानते हैं। थोड़ा इंतजार कीजिए। आने वाले दिनों में गलता की गद्दी पर भी रामानंदियों की विजय पताका लहराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर से उनका पुराना लगाव है। बीस साल पहले वर्ष 2023 में उन्होंने जयपुर में कथा का वाचन किया था।
राम जन्मभूमि मामले में प्रमुख गवाह बनकर साक्ष्य पेश किए थे
जगदगुरु रामभद्राचार्य श्री राम जन्मभूमि मामले में पक्षकार थे। वे उस मामले में मुख्य गवाह भी थे और उन्हें रामजन्मभूमि से जुड़े कई प्रमाण भी कोर्ट में पेश किए थे। जब राम जन्मभूमि के बारे में अंतिम फैसला आया तब रामभद्राचार्य ने कहा था कि 550 साल का कलंक अब समाप्त हो गया है। अब रामजी अपनी जन्मभूमि में विराजित होंगे। कोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने यह भी कहा था कि श्रीराम जन्मभूमि हम ले आए। मेरी वही प्रतिभा है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि को भी हम लाकर रहेंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या में रामलला की स्थापना की गई। वहां पर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य भी जारी है।
कौन हैं रामभद्राचार्य ?
रामभद्राचार्य रामानंद संप्रदाय के चार जगदगुरुओं में से एक हैं। वे एक धर्म प्रचारक हैं और पिछले करीब 50 सालों से श्रीराम कथा का वाचन करते आ रहे हैं। प्रवचन देने के साथ वे एक दार्शनिक और हिंदू धर्मगुरु के रूप में भी जाने जाते हैं। वे हिंदी और संस्कृत सहित कई भाषाओं के ज्ञाता हैं। उन्होंने चित्रकूट में जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय की स्थापना की और वहां के आजीवन कुलाधिपति भी हैं। चित्रकूट में तुलसी पीठ की स्थापना का श्रेय भी रामभद्राचार्य को ही जाता है। इन्होंने दो संस्कृत और दो हिंदी में मिलाकर कुल चार महाकाव्यों की रचना की है। वर्ष 2015 में भारत सरकार इन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित कर चुकी है।
Jaipur: Jagadguru Ram Bhadracharya Takes Oath, Won't Visit Krishna Temples Until Shri Krishna Janmabhoomi Dispute Resolved
Jaipur: Jagadguru Ram Bhadracharya Takes Oath
Jagadguru Ram Bhadracharya, a prominent Hindu saint, announced in Jaipur that he won't visit any Krishna temple until the Supreme Court verdict on the Shri Krishna Janmabhoomi land dispute is delivered. He made this statement during his 9-day Ram Katha discourse at Vidyaadhar Nagar Stadium.

Ram Bhadracharya, one of the four Jagadgurus of the Ramanand Sampradaya, also claimed rights over Jaipur's Galta Peeth, expressing confidence in acquiring it soon.
Background

Ram Bhadracharya was a key witness in the Ram Janmabhoomi case and presented evidence in court. After the verdict, he said, "The 550-year stigma is now removed, and Ramji will reside in his birthplace." He also vowed to reclaim Shri Krishna Janmabhoomi.
About Ram Bhadracharya

Jagadguru Ram Bhadracharya is a renowned Hindu saint, philosopher, and preacher who has delivered Ram Katha discourses for nearly 50 years. He founded the Jagadguru Ram Bhadracharya Viklang Vishwavidyalaya in Chitrakoot and established Tulsi Peeth. He has composed four mahakavyas in Sanskrit and Hindi.

Awards and Recognition

In 2015, the Indian government honored him with the Padma Bhushan award.

झारखंड की जनता झामुमो-कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकेगीः जेपी नड्डा



रांची:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विश्रामपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि, झारखंड की माटी और संस्कृति की रक्षा में आदिवासी समाज ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आदिवासी समाज ने देश की आजादी और भारत की संस्कृति को बचाने में अपने प्राणों की आहुति दी। भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी और सिदो कान्हू के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी वीरता को हम कभी नहीं भूल सकते..
नड्डा ने कहा कि देश के वीरों ने इस धरती से अत्याचारियों को बाहर निकाला और अब झारखंड की जनता झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन को उखाड़कर भाजपा की सरकार बनाएगी। भाजपा के कारण भगवान बिरसा मुंडा का 150वां जन्मदिन 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। चुनाव में एक आवाज उठ रही है, “रोटी-माटी-बेटी की पुकार”, जो दर्शाता है कि इस बार झारखंड में बदलाव होगा..
नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने भेदभाव किए बिना भारत के विकास का सपना साकार किया है। अब झारखंड में भी हमें “डबल इंजन” सरकार चाहिए ताकि विकास की गति तेज हो सके। भाजपा सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, लक्ष्मी जोहार योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा, और साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। अगले पांच साल में 2 लाख 87 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी और 5 लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे..
नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद और झामुमो सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में शरण दी है। लेकिन, अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो हम एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकालेंगे…
Jharkhand People Will Oust JMM-Congress Govt: JP Nadda
Ranchi: BJP National President JP Nadda addressed an election rally in Vishrampur. He said that the tribal community has always played a crucial role in protecting Jharkhand's soil and culture. They sacrificed their lives for India's freedom and cultural preservation.
Nadda praised the bravery of Birsa Munda, Tilka Manjhi, and Sido Kanhu, saying their contributions will never be forgotten. He added that the BJP government will celebrate Birsa Munda's 150th birth anniversary as Janjatiya Gaurav Divas on November 15.
Nadda criticized the Jharkhand Mukti Morcha (JMM), Congress, and Rashtriya Janata Dal (RJD) alliance, saying they sheltered Bangladeshi infiltrators for vote bank politics. However, if BJP forms the government, they will remove every single infiltrator.
He promised that if BJP comes to power:

- Every woman will receive ₹2100 monthly under the Gogo Didi scheme.
- Women will get gas cylinders for ₹500, with two free cylinders annually under Lakshmi Johar scheme.
- 2.87 lakh youth will get government jobs, and 5 lakh employment opportunities will be created.

Nadda emphasized the need for a "double-engine" government in Jharkhand for rapid development.