Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Sunday, November 10, 2024

दुखद : बिहार में छठ के दौरान डूबने से 40 लोगों की मौत; सबसे ज्यादा बेगूसराय में 7, खगड़िया में 5 लोग डूबे


पटना :छठ के दौरान गुरुवार और शुक्रवार को विभिन्न जिलों में डूबने से 40 लोगों की मौत हो गई। सबसे अधिक 7 की मौत बेगूसराय जिले में हुई। सासाराम में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित छह की जान डूबने से चली गई।
वहीं कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में छठ के दौरान डूबकर 21 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में खगड़िया के पांच, मधेपुरा और भागलपुर के तीन-तीन, कटिहार, पूर्णिया, लखीसराय और मुंगेर के दो-दो जबकि सहरसा और अररिया का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
मुजफ्फरपुर के पारू में डूबने से एक बच्चे की जान चली गई। जबकि पूर्वी चंपारण के केसरिया में गंडक नदी के सत्तर घाट पुल की रेलिंग से सेल्फी लेने में एक युवती गंडक नदी में गिर गई। उसका अब तक पता नहीं चल पाया है। उधर, बिहारशरीफ के बिन्द में स्नान कर रहा किशोर नदी में डूब गया। रहुई में छठ घाट पर जल अर्पित करने गये युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी।
सासाराम जिले के तिलौथू और दिनारा प्रखंड में छठ के पहले अर्घ्य के दिन स्नान करने के दौरान सात लोग डूब गए। इनमें छह लोगों का शव बरामद कर लिया गया। जबकि एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिलौथू के राधा शांता कॉलेज घाट पर एक ही परिवार के चार लोग सोन में नहाने के क्रम में डूब गए। इसमें तीन की मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। वहीं एक अन्य घटना में भदोखरा गांव निवासी पांच वर्षीय बच्चे की मौत पोखरा में डूबने से हो गई। जबकि दिनारा में दो युवकों की मौत चौसा नहर में डूबने से हो गई।
छपरा के तरैया में पोखरा में नौका विहार के दौरान नाव पलटी, दो युवक मरे
छपरा के तरैया स्थित पचभिंडा गांव के कोइरी टोला में बने पोखरा छठघाट में शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे लोहे से निर्मित नाव पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी। तीन बच्चे समेत 13 लोगों को डूबने से बचा लिया गया। 8 लोगों की स्थिति बेहतर नहीं होने पर उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। नाव पर 15 लोग सवार थे। मृतकों में पचभिंडा गांव निवासी स्व वैद्यनाथ सिंह का पुत्र 18 वर्षीय बिट्टू कुमार सिंह व दसई मांझी का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार मांझी शामिल हैं। इस घटना के बाद पोखरे के पास छठ के लिए जुटे लोगों में अफरातफरी मच गई।
छठ के दिन भाई को बचाने में बहन की डूबने से मौत
मुजफ्फरपुर के पारू स्थित गौरा गांव में गुरुवार को बाया नदी में नहाने के दौरान भाई को बचाने में बहन की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि सरैया थाने के कोल्हुआ निवासी सुनील महतो की पुत्री रितु कुमारी (12) और पुत्र रोहित (10) दोनों वाया नदी किनारे छठ घाट बनाने के दौरान नहाने नहाने लगे। इसी दौरान रोहित गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने के लिए रितु नदी में छलांग लगा दी।
"Bihar: 40 Drown During Chhath Festival; 7 Die in Begusarai, 5 in Khagaria"
Patna: 40 People Die in Drowning Incidents During Chhath Festival
At least 40 people lost their lives in drowning incidents across various districts in Bihar during the Chhath festival. The highest number of deaths, seven, were reported from Begusarai district. In Sasaram, six people, including three from the same family, drowned.
Other districts that reported drowning deaths include Khagaria (five), Madhepura and Bhagalpur (three each), Katihar, Purnia, Lakhisarai, and Munger (two each), and Saharsa and Araria (one each). A child drowned in Muzaffarpur's Paroo.
In separate incidents, a youth drowned while taking a selfie at Gesaria's Satnar Ghat bridge over the Gandak river, and another youth drowned while bathing in Biharsarif's Bind.In Chhapra's Taraiya, two youths died when their boat capsized during a boat ride.
A sister drowned while trying to save her brother from drowning in Muzaffarpur's Paroo.


चुनावी प्रचार में बेफिक्र बन्ना गुप्ता, क्रिकेट में लगाए छक्के!

एंकर....चुनाव में अक्सर नेताओं को अपने वोटरों के समीप जा वोट अपील की जल्दी रहती है प्रत्यासी अपना एक एक मिनट बचा चुनावी प्रचार में लगाते है मगर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक प्रत्यासी ,,बन्ना गुप्ता,,चुनाव प्रचार व्यस्तम समय के बीच बेफ्रिक हो कर जमशेदपुर में क्रिकेट में चौका और छक्का लगाते दिखे । कहा प्रत्येक बॉल पर चुनावी छक्का लगाया । 
Banna Gupta Hits Sixes in Cricket Amidst Busy Election Campaign
"Anchors, during elections, candidates usually rush to appeal to voters, utilizing every minute for campaign propaganda. However, Jamshedpur West's MLA candidate, Banna Gupta, was spotted carefree, playing cricket in Jamshedpur, hitting fours and sixes amidst his busy campaign schedule. He reportedly hit a six on every ball, terming each one a 'political six'."