Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Sunday, November 10, 2024

झारखंड की जनता झामुमो-कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकेगीः जेपी नड्डा



रांची:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विश्रामपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि, झारखंड की माटी और संस्कृति की रक्षा में आदिवासी समाज ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आदिवासी समाज ने देश की आजादी और भारत की संस्कृति को बचाने में अपने प्राणों की आहुति दी। भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी और सिदो कान्हू के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी वीरता को हम कभी नहीं भूल सकते..
नड्डा ने कहा कि देश के वीरों ने इस धरती से अत्याचारियों को बाहर निकाला और अब झारखंड की जनता झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन को उखाड़कर भाजपा की सरकार बनाएगी। भाजपा के कारण भगवान बिरसा मुंडा का 150वां जन्मदिन 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। चुनाव में एक आवाज उठ रही है, “रोटी-माटी-बेटी की पुकार”, जो दर्शाता है कि इस बार झारखंड में बदलाव होगा..
नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने भेदभाव किए बिना भारत के विकास का सपना साकार किया है। अब झारखंड में भी हमें “डबल इंजन” सरकार चाहिए ताकि विकास की गति तेज हो सके। भाजपा सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, लक्ष्मी जोहार योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा, और साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। अगले पांच साल में 2 लाख 87 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी और 5 लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे..
नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद और झामुमो सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में शरण दी है। लेकिन, अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो हम एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकालेंगे…
Jharkhand People Will Oust JMM-Congress Govt: JP Nadda
Ranchi: BJP National President JP Nadda addressed an election rally in Vishrampur. He said that the tribal community has always played a crucial role in protecting Jharkhand's soil and culture. They sacrificed their lives for India's freedom and cultural preservation.
Nadda praised the bravery of Birsa Munda, Tilka Manjhi, and Sido Kanhu, saying their contributions will never be forgotten. He added that the BJP government will celebrate Birsa Munda's 150th birth anniversary as Janjatiya Gaurav Divas on November 15.
Nadda criticized the Jharkhand Mukti Morcha (JMM), Congress, and Rashtriya Janata Dal (RJD) alliance, saying they sheltered Bangladeshi infiltrators for vote bank politics. However, if BJP forms the government, they will remove every single infiltrator.
He promised that if BJP comes to power:

- Every woman will receive ₹2100 monthly under the Gogo Didi scheme.
- Women will get gas cylinders for ₹500, with two free cylinders annually under Lakshmi Johar scheme.
- 2.87 lakh youth will get government jobs, and 5 lakh employment opportunities will be created.

Nadda emphasized the need for a "double-engine" government in Jharkhand for rapid development.

भाजपा सक्रिय नेता व मिडिया कन्वीनर पृथ्वी राज नस्कर का खून से लथपथ शव बरामद…पाँच दिनों से थे लापता

पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 प्रगना के मथुरापुर इलाके मे भाजपा के सक्रिय नेता व मिडिया कन्वीनर पृथ्वी राज नस्कर का खून से लथपथ शव उनके भाजपा भाजपा कार्यालय से बरामद हुआ है,
बताया जा रहा है की पृथ्वी राज नस्कर 4 नवंबर को अपने घर से भैया दूज के दिन निकले थे जिसके बाद वह अपने घर वापस नही आए, पृथ्वी राज के घर वालों ने पृथ्वी राज की काफी तलाश की पर वह कहीं नही मिले, जिसके बाद उन्होने उनकी गुमसुदगी की शिकायत उसती थाना मे की वहीं उसती थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद भाजपा नेता पृथ्वी राज की खोज शुरू की और पृथ्वी राज के घर आट पुकुर इलाके मे भी पहुँची जहाँ पूछताछ के दौरान उनको पता चला की उसती थाना इलाके मे स्थित भाजपा कार्यालय की चाबी भी उनके पास थी और वह उस कार्यालय मे भी आना -जाना करते थे..ऐसे मे पृथ्वी राज के घर वालों से मिली जानकारी के बाद उसती थाना पुलिस इलाके मे स्थित भाजपा कार्यालय पहुँची, भाजपा कार्यालय के बाहर थाना लगा हुआ था, पुलिस ने कार्यालय का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश की जहाँ भाजपा नेता पृथ्वी राज का खून से लथपथ शव देखकर हैरान हो गई और यह सोंच मे पड़ गई की जिस कार्यालय का जिम्मा और उसकी चाबी पृथ्वी राज के पास थी तो आखिरकार उसी कार्यालय मे उनका शव वो भी खून से लथपथ कैसे पाया जा सकता है, वो भी कार्यालय के बाहर से ताला लगा हुआ है, तो ऐसे मे एक तरफ जहाँ भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णनेदू मुखर्जी ने घटना की घोर निंदा करते हुए मामले मे तृणमूल का हाँथ होने की आशंका जताई है, तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल ने भाजपा के द्वारा लगाए जा रहे तमाम आरोप बेबुनियाद है और यह घटना उनकी भितरी गुटबाजी और आपसी रंजिस है..
"BJP Leader and Media Convener Prithvi Raj Naskar's Body Found in Blood-Soaked Condition... Was Missing for Five Days"
In West Bengal's South 24 Parganas district, the body of BJP leader and media convener Prithvi Raj Naskar was found in a blood-soaked condition at the BJP office in Mathurapur area. Naskar had gone missing on November 4 after leaving his house to celebrate Bhai Dooj.
His family searched for him extensively but couldn't find him, leading to a missing person complaint at the local police station. The police launched a search operation and found Naskar's body at the BJP office, which was locked from the outside.
The incident has sparked a political row, with BJP state leader Krishnanu Mukherjee condemning the incident and hinting at TMC's involvement. However, TMC has denied the allegations, calling them baseless and attributing the incident to internal conflicts within the BJP.
Police are investigating the matter.