रांची:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विश्रामपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि, झारखंड की माटी और संस्कृति की रक्षा में आदिवासी समाज ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आदिवासी समाज ने देश की आजादी और भारत की संस्कृति को बचाने में अपने प्राणों की आहुति दी। भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी और सिदो कान्हू के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी वीरता को हम कभी नहीं भूल सकते..
नड्डा ने कहा कि देश के वीरों ने इस धरती से अत्याचारियों को बाहर निकाला और अब झारखंड की जनता झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन को उखाड़कर भाजपा की सरकार बनाएगी। भाजपा के कारण भगवान बिरसा मुंडा का 150वां जन्मदिन 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। चुनाव में एक आवाज उठ रही है, “रोटी-माटी-बेटी की पुकार”, जो दर्शाता है कि इस बार झारखंड में बदलाव होगा..
नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने भेदभाव किए बिना भारत के विकास का सपना साकार किया है। अब झारखंड में भी हमें “डबल इंजन” सरकार चाहिए ताकि विकास की गति तेज हो सके। भाजपा सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, लक्ष्मी जोहार योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा, और साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। अगले पांच साल में 2 लाख 87 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी और 5 लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे..
नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद और झामुमो सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में शरण दी है। लेकिन, अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो हम एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकालेंगे…
Ranchi: BJP National President JP Nadda addressed an election rally in Vishrampur. He said that the tribal community has always played a crucial role in protecting Jharkhand's soil and culture. They sacrificed their lives for India's freedom and cultural preservation.
Nadda praised the bravery of Birsa Munda, Tilka Manjhi, and Sido Kanhu, saying their contributions will never be forgotten. He added that the BJP government will celebrate Birsa Munda's 150th birth anniversary as Janjatiya Gaurav Divas on November 15.
Nadda criticized the Jharkhand Mukti Morcha (JMM), Congress, and Rashtriya Janata Dal (RJD) alliance, saying they sheltered Bangladeshi infiltrators for vote bank politics. However, if BJP forms the government, they will remove every single infiltrator.
- Every woman will receive ₹2100 monthly under the Gogo Didi scheme.
- Women will get gas cylinders for ₹500, with two free cylinders annually under Lakshmi Johar scheme.
- 2.87 lakh youth will get government jobs, and 5 lakh employment opportunities will be created.
Nadda emphasized the need for a "double-engine" government in Jharkhand for rapid development.