पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 प्रगना के मथुरापुर इलाके मे भाजपा के सक्रिय नेता व मिडिया कन्वीनर पृथ्वी राज नस्कर का खून से लथपथ शव उनके भाजपा भाजपा कार्यालय से बरामद हुआ है,
बताया जा रहा है की पृथ्वी राज नस्कर 4 नवंबर को अपने घर से भैया दूज के दिन निकले थे जिसके बाद वह अपने घर वापस नही आए, पृथ्वी राज के घर वालों ने पृथ्वी राज की काफी तलाश की पर वह कहीं नही मिले, जिसके बाद उन्होने उनकी गुमसुदगी की शिकायत उसती थाना मे की वहीं उसती थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद भाजपा नेता पृथ्वी राज की खोज शुरू की और पृथ्वी राज के घर आट पुकुर इलाके मे भी पहुँची जहाँ पूछताछ के दौरान उनको पता चला की उसती थाना इलाके मे स्थित भाजपा कार्यालय की चाबी भी उनके पास थी और वह उस कार्यालय मे भी आना -जाना करते थे..ऐसे मे पृथ्वी राज के घर वालों से मिली जानकारी के बाद उसती थाना पुलिस इलाके मे स्थित भाजपा कार्यालय पहुँची, भाजपा कार्यालय के बाहर थाना लगा हुआ था, पुलिस ने कार्यालय का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश की जहाँ भाजपा नेता पृथ्वी राज का खून से लथपथ शव देखकर हैरान हो गई और यह सोंच मे पड़ गई की जिस कार्यालय का जिम्मा और उसकी चाबी पृथ्वी राज के पास थी तो आखिरकार उसी कार्यालय मे उनका शव वो भी खून से लथपथ कैसे पाया जा सकता है, वो भी कार्यालय के बाहर से ताला लगा हुआ है, तो ऐसे मे एक तरफ जहाँ भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णनेदू मुखर्जी ने घटना की घोर निंदा करते हुए मामले मे तृणमूल का हाँथ होने की आशंका जताई है, तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल ने भाजपा के द्वारा लगाए जा रहे तमाम आरोप बेबुनियाद है और यह घटना उनकी भितरी गुटबाजी और आपसी रंजिस है..
"BJP Leader and Media Convener Prithvi Raj Naskar's Body Found in Blood-Soaked Condition... Was Missing for Five Days"
In West Bengal's South 24 Parganas district, the body of BJP leader and media convener Prithvi Raj Naskar was found in a blood-soaked condition at the BJP office in Mathurapur area. Naskar had gone missing on November 4 after leaving his house to celebrate Bhai Dooj.
His family searched for him extensively but couldn't find him, leading to a missing person complaint at the local police station. The police launched a search operation and found Naskar's body at the BJP office, which was locked from the outside.
The incident has sparked a political row, with BJP state leader Krishnanu Mukherjee condemning the incident and hinting at TMC's involvement. However, TMC has denied the allegations, calling them baseless and attributing the incident to internal conflicts within the BJP.
Police are investigating the matter.