Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Sunday, November 10, 2024

भाजपा सक्रिय नेता व मिडिया कन्वीनर पृथ्वी राज नस्कर का खून से लथपथ शव बरामद…पाँच दिनों से थे लापता

पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 प्रगना के मथुरापुर इलाके मे भाजपा के सक्रिय नेता व मिडिया कन्वीनर पृथ्वी राज नस्कर का खून से लथपथ शव उनके भाजपा भाजपा कार्यालय से बरामद हुआ है,
बताया जा रहा है की पृथ्वी राज नस्कर 4 नवंबर को अपने घर से भैया दूज के दिन निकले थे जिसके बाद वह अपने घर वापस नही आए, पृथ्वी राज के घर वालों ने पृथ्वी राज की काफी तलाश की पर वह कहीं नही मिले, जिसके बाद उन्होने उनकी गुमसुदगी की शिकायत उसती थाना मे की वहीं उसती थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद भाजपा नेता पृथ्वी राज की खोज शुरू की और पृथ्वी राज के घर आट पुकुर इलाके मे भी पहुँची जहाँ पूछताछ के दौरान उनको पता चला की उसती थाना इलाके मे स्थित भाजपा कार्यालय की चाबी भी उनके पास थी और वह उस कार्यालय मे भी आना -जाना करते थे..ऐसे मे पृथ्वी राज के घर वालों से मिली जानकारी के बाद उसती थाना पुलिस इलाके मे स्थित भाजपा कार्यालय पहुँची, भाजपा कार्यालय के बाहर थाना लगा हुआ था, पुलिस ने कार्यालय का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश की जहाँ भाजपा नेता पृथ्वी राज का खून से लथपथ शव देखकर हैरान हो गई और यह सोंच मे पड़ गई की जिस कार्यालय का जिम्मा और उसकी चाबी पृथ्वी राज के पास थी तो आखिरकार उसी कार्यालय मे उनका शव वो भी खून से लथपथ कैसे पाया जा सकता है, वो भी कार्यालय के बाहर से ताला लगा हुआ है, तो ऐसे मे एक तरफ जहाँ भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णनेदू मुखर्जी ने घटना की घोर निंदा करते हुए मामले मे तृणमूल का हाँथ होने की आशंका जताई है, तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल ने भाजपा के द्वारा लगाए जा रहे तमाम आरोप बेबुनियाद है और यह घटना उनकी भितरी गुटबाजी और आपसी रंजिस है..
"BJP Leader and Media Convener Prithvi Raj Naskar's Body Found in Blood-Soaked Condition... Was Missing for Five Days"
In West Bengal's South 24 Parganas district, the body of BJP leader and media convener Prithvi Raj Naskar was found in a blood-soaked condition at the BJP office in Mathurapur area. Naskar had gone missing on November 4 after leaving his house to celebrate Bhai Dooj.
His family searched for him extensively but couldn't find him, leading to a missing person complaint at the local police station. The police launched a search operation and found Naskar's body at the BJP office, which was locked from the outside.
The incident has sparked a political row, with BJP state leader Krishnanu Mukherjee condemning the incident and hinting at TMC's involvement. However, TMC has denied the allegations, calling them baseless and attributing the incident to internal conflicts within the BJP.
Police are investigating the matter.

सबसे अधिक झारखंड सरकार करप्ट, नोट गिनने की मशीन तक खराब हो गई: अमित शाह

जमशेदपुर
गृहमंत्री अमित शाह ने आज जमशेदपुर में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे। अमित शाह ने जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिम, और पोटका विधानसभा सीटों से खड़े भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने पोटका, हजारीबाग और पलामू के छत्तरपुर में भी चुनावी रैलियों को संबोधित किया।
अमित शाह ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी की सरकार एक एचटी लाइन है, जबकि हेमंत सरकार एक जला हुआ ट्रांसफॉर्मर है। इस जले हुए ट्रांसफॉर्मर को उखाड़ फेंकना चाहिए।" शाह ने वादा किया कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली रामनवमी पर वे स्वयं हजारीबाग आएंगे और देखेंगे कि कौन हिंदुओं को रोकता है।

उन्होंने श्रीराम मंदिर और काशी कॉरिडोर जैसे परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के गौरव की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हजारीबाग में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी की चार पीढ़ियां भी धारा 370 लागू नहीं कर पाएंगी।" उन्होंने बताया कि 2004 से 2014 तक UPA सरकार ने झारखंड को 84,000 करोड़ रुपये दिए, जबकि 2014 से 2024 तक 3.90 लाख करोड़ रुपये दिए गए। उन्होंने पूछा कि यह पैसा आखिर कहां गया।
अमित शाह ने कहा कि "घुसपैठियों को दी गई जमीनों के दान पत्र की प्रक्रिया को समाप्त किया जाएगा।" साथ ही उन्होंने वादा किया कि भाजपा हर युवा को 2,000 रुपये प्रति माह देगी और पाँच वर्षों में पाँच लाख रोजगार उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि पेपर लीक मामलों की SIT से जांच कराई जाएगी और आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। छत्तरपुर में उन्होंने कहा कि "भ्रष्टाचारियों को सख्त सजा देने का वक्त आ गया है।" उनका कहना था कि झारखंड में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में 27 नोट गिनने की मशीनें लाई गईं, लेकिन सभी मशीनें खराब हो गईं।

Jamshedpur
Home Minister Amit Shah held a roadshow in Jamshedpur today, asking for votes for BJP candidates. Shah sought support for BJP candidates contesting from Jamshedpur East, Jamshedpur West, and Potka assembly seats. He also addressed election rallies in Potka, Hazaribagh, and Chhatarpur in Palamu.

Amit Shah remarked, "The Modi government is like an HT line, while the Hemant government is like a burnt-out transformer. This burnt transformer should be uprooted." He pledged that after forming a BJP government, he would personally visit Hazaribagh on the first Ram Navami and see who dares to stop Hindus.
He highlighted projects like the Ram Temple and Kashi Corridor, emphasizing that the Modi government is committed to preserving the nation’s pride. In Hazaribagh, he targeted Congress, saying, “Even four generations of Rahul Gandhi wouldn’t be able to implement Article 370.” He pointed out that from 2004 to 2014, the UPA government gave Jharkhand 84,000 crore rupees, while from 2014 to 2024, it was 3.9 lakh crore rupees. He questioned where all this money had gone.
Amit Shah announced that the process of granting land deeds to infiltrators would be stopped. He also promised that BJP would provide every young person with 2,000 rupees per month and generate five lakh jobs within five years.

He added that an SIT investigation would be conducted into paper leak cases, and the accused would be sent to jail. In Chhatarpur, he stated, "The time has come to give a harsh punishment to the corrupt." He claimed that Jharkhand has the most corrupt government in the country. According to him, 27 note-counting machines were brought to the state, but all of them were found to be broken.