अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने की खबरें खूब वायरल हो रही है।
खबर है कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने ICC को सूचना दे दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिये भारत पड़ोसी मुल्क का दौरा नहीं करेगा। BCCI को भारत सरकार से सलाह मिली है कि वह भारतीय टीम को पड़ोसी देश की यात्रा पर न भेजें। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी स्थिति में ICC और PCB को हाइब्रिड मॉडल पर विचार करना होगा और पाकिस्तान के अलावा एक और वेन्यू तलाश करना होगा। हालांकि, BCCI या ICC की तरफ से इसे लेकर अबतक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। जिन्हें चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा जायेगा।
इन टीमों में इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और गत चैंपियन पाकिस्तान शामिल है। कुछ दिन पहले समाचार एजेंसी PTI ने एक रिपोर्ट में बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने मुकाबले शारजाह और दुबई में खेल सकता है। इस बीच PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट के कराये जाने की खबरों को खारिज कर दिया था। वैसे, चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम अब तक घोषित नहीं किया गया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसका कार्यक्रम अगले कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है। हाइब्रिड मॉडल के तहत मैचों का आयोजन कराया जा सकता है। पाकिस्तान से नजदीकी के कारण UAE इस दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। वहीं, श्रीलंका का भी नाम उछल कर सामने आया है।
Reports are circulating that the Indian cricket team may not travel to Pakistan for next year's Champions Trophy. According to media reports, the Board of Control for Cricket in India (BCCI) has informed the International Cricket Council (ICC) that India will not tour Pakistan for the Champions Trophy.
The Indian government has advised BCCI not to send the team to Pakistan. As a result, ICC and Pakistan Cricket Board (PCB) may consider a hybrid model and find an alternative venue besides Pakistan.
Eight teams will participate in the Champions Trophy, divided into two groups of four. Teams include England, India, New Zealand, Afghanistan, Bangladesh, South Africa, and defending champion Pakistan.
A recent PTI report suggested India might play its matches in Sharjah and Dubai. However, PCB Chairman Mohsin Nakvi has denied reports of a hybrid model.
The Champions Trophy schedule has not been announced yet, but it's expected to be released soon. The hybrid model may involve hosting matches in UAE or Sri Lanka, given their proximity to Pakistan.