नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में छठ पर्व का अत्यधिक महत्व है, जो हर साल कार्तिक मास में दीपावली के बाद मनाया जाता है। यह पर्व बिहार वासियों के लिए बेहद खास है, लेकिन इसकी धूम पूरे देश में ही नहीं, बल्कि अमेरिका तक देखने को मिलती है।
इस वर्ष छठ महापर्व की शुरुआत 05 नवंबर से हुई थी और इसका समापन 08 नवंबर, शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने और पारण के साथ हुआ। अमेरिका में छठ महापर्व की पूजा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर शायद ही यकीन हो कि यह अमेरिका है। यहां महिलाएं सिर से नाक तक सिंदूर लगाए, टोकरी में प्रसाद रख विधि-विधान से पूजा करती नजर आईं।
सूर्य पूजा का सबसे बड़ा पर्व
आपको बता दें कि कार्तिक मास की छठ पूजा भगवान सूर्य की उपासना का सबसे प्रसिद्ध हिंदू त्योहार माना जाता है। चार दिवसीय इस पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है। इसके दूसरे दिन खरना पूजा होती है और फिर 36 घंटों का निर्जला व्रत रखा जाता है, जिसका समापन चौथे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने और पारण के साथ होता है।
छठ पूजा की धूम
अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले बिहार और झारखंड वासियों ने पारंपरिक रूप से छठ महापर्व को मनाया। इन प्रवासियों ने नहाय-खाय के साथ इस पर्व की शुरुआत की और सूर्य के संध्या अर्घ्य के साथ सभी रीति-रिवाजों का पालन किया।
अमेरिका में रह रहे भारतीयों द्वारा मनाए जा रहे छठ महापर्व के कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर वी आर हिन्दू फॉरएवर (we_are_hindu_foreverr) अकाउंट से शेयर किए गए हैं। ये वीडियो अमेरिका के न्यू जर्सी का है, जिसमें देखा जा सकता है कि यहां भारतीय किस तरह एकत्र होकर छठ पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं।
New Delhi: Chhath Puja holds great significance in Hinduism and is celebrated every year in the month of Kartik, following Diwali. This festival is very special for the people of Bihar, but its celebration can be seen not only across India but also in the United States.
This year, Chhath Mahaparv began on November 5 and concluded on Friday morning, November 8, with offering Arghya (a ritual offering) to the rising sun and Paran (the breaking of the fast). Some videos of Chhath Puja celebrations in America are going viral on social media, and you might find it hard to believe that these scenes are from the United States. In the videos, women can be seen with sindoor (vermilion) applied from forehead to nose, carrying prasadi (offerings) in baskets and performing the rituals with devotion.
The Grand Festival of Sun Worship
Chhath Puja, celebrated in the month of Kartik, is considered the most famous Hindu festival dedicated to the worship of the Sun God. This four-day festival begins with Nahay Khay (a ritual bath and meal). On the second day, Kharna Puja is performed, followed by a 36-hour waterless fast that concludes on the fourth day with Arghya offered to the setting sun and Paran.
Celebration of Chhath Puja
Bihari and Jharkhandi communities residing in New Jersey, USA, celebrated Chhath Mahaparv in the traditional way. They started with Nahay Khay and observed all customs by offering Arghya to the evening sun.
Some videos of Chhath Mahaparv celebrated by Indians in America have been shared on Instagram by the account “we_are_hindu_foreverr.” These videos from New Jersey show how Indians gather together to celebrate Chhath Puja with grandeur and enthusiasm.