*हजारीबाग :* हजारीबाग पुलिस ने कार से 2.5 करोड़ रुपए की अफीम और 29 लाख रुपए कैश के साथ एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पकड़ा गया तस्कर चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव का विजय कुमार (पिता जगरनाथ साव) है. इसकी निशानदेही पर रांची में छापेमारी की गयी. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह खूंटी से अफीम उठाता था और पंजाब एवं हरियाणा में उसकी सप्लाई करता था. ये जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी.
Hazaribagh police have arrested an opium smuggler with 2.5 crore rupees worth of opium and 29 lakh rupees in cash from a car. The arrested smuggler, Vijay Kumar, is a resident of Lamta village in Lawalong police station area of Chatra district. According to the police, Vijay Kumar revealed that he used to pick up opium from Khunti and supply it to Punjab and Haryana. A raid was also conducted in Ranchi in this connection. SP Arvind Kumar Singh provided this information.