मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को धमकी देने वाली एक 24 वर्षीय महिला है। जिसकी पहचान उल्हासनगर की रहने वाली फातिमा खान के रूप में हुई है
Up: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को Mumbai Police ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को धमकी देने वाली एक 24 वर्षीय महिला है। जिसकी पहचान उल्हासनगर की रहने वाली फातिमा खान के रूप में हुई है।
फातिमा के पिता एक फर्नीचर के कारोबारी हैं। वहीं आरोपी महिला ने बीएससी इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी (B.Sc Information Technology) से BSc किया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला पढ़ी लिखी है लेकिन उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।
अगले 6 महीने के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, ऊं नम: शिवाय के जयकारे और आर्मी बेंड के साथ…
NOVEMBER 3, 2024
10 दिनों के भीतर इस्तीफे की मांग
बताते चलें शनिवार की शाम मुंबई ट्रैफिक पुलिस के Whatsapp पर एख अंजान नंबर से संदेश मिला था। इसमें कहा गया था कि अगर आदित्यनाथ 10 दिन के अंदर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनका भी बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह संदेश फातिमा खान (Fatima Khan) के नंबर से आया था। जिसके बाद मुंबई एंटी टेररिजम स्क्वॉड ने पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
A 24-year-old woman, Fatima Khan from Ulhasnagar, was arrested by Mumbai Police for threatening to kill Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath. Fatima, who holds a BSc in Information Technology, sent a WhatsApp message to Mumbai Traffic Police demanding Adityanath's resignation within 10 days, threatening consequences similar to Baba Siddiqui's fate.
Police investigation revealed the message came from Fatima's number, leading to her arrest in a joint operation by Mumbai Anti-Terrorism Squad and police. Fatima's father is a furniture businessman, and police claim she is educated but has mental health issues.