Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Sunday, November 3, 2024

इस महिला ने दी थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है कनेक्शन




मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को धमकी देने वाली एक 24 वर्षीय महिला है। जिसकी पहचान उल्हासनगर की रहने वाली फातिमा खान के रूप में हुई है
Up: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को Mumbai Police ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को धमकी देने वाली एक 24 वर्षीय महिला है। जिसकी पहचान उल्हासनगर की रहने वाली फातिमा खान के रूप में हुई है।
फातिमा के पिता एक फर्नीचर के कारोबारी हैं। वहीं आरोपी महिला ने बीएससी इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी (B.Sc Information Technology) से BSc किया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला पढ़ी लिखी है लेकिन उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।

अगले 6 महीने के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, ऊं नम: शिवाय के जयकारे और आर्मी बेंड के साथ…
 NOVEMBER 3, 2024
10 दिनों के भीतर इस्तीफे की मांग
बताते चलें शनिवार की शाम मुंबई ट्रैफिक पुलिस के Whatsapp पर एख अंजान नंबर से संदेश मिला था। इसमें कहा गया था कि अगर आदित्यनाथ 10 दिन के अंदर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनका भी बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह संदेश फातिमा खान (Fatima Khan) के नंबर से आया था। जिसके बाद मुंबई एंटी टेररिजम स्क्वॉड ने पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
Mumbai Police Arrests 24-Year-Old for Threatening Yogi Adityanath
A 24-year-old woman, Fatima Khan from Ulhasnagar, was arrested by Mumbai Police for threatening to kill Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath. Fatima, who holds a BSc in Information Technology, sent a WhatsApp message to Mumbai Traffic Police demanding Adityanath's resignation within 10 days, threatening consequences similar to Baba Siddiqui's fate.
Police investigation revealed the message came from Fatima's number, leading to her arrest in a joint operation by Mumbai Anti-Terrorism Squad and police. Fatima's father is a furniture businessman, and police claim she is educated but has mental health issues.




8 नवंबर को झारखंड आ रहे राहुल गांधी, लोहरदगा में करेंगे चुनावी रैली



पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी दी है। पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं
झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi 8 नवंबर को झारखंड आ रहे हैं।लोहरदगा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर उरांव के पक्ष में राहुल गांधी प्रचार करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी की लोहरदगा में एक चुनावी रैली भी होगी।
पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी दी है। पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं।
बीएस कॉलेज मैदान में होगा कार्यक्रम
कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का कहना है कि राहुल गांधी की चुनावी रैली लोहरदगा के बीएस कॉलेज मैदान में आयोजित होगी।
आगामी 8 नवंबर को यह चुनावी सभा होनी है। इसके लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। फिर भी इसे अंतिम रूप से सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश स्तर पर बैठक की जा रही है। लोहरदगा के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी राहुल गांधी का कार्यक्रम तय है।
बताते चलें लोहरदगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और विपक्ष प्रत्याशी के बीच मुकाबले को लेकर Dheeraj Sahu ने कहा कि इस बार यहां भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में नहीं है।
इस बार आजसू पार्टी लोहरदगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। ऐसे में यहां कांग्रेस पार्टी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
Rahul Gandhi to Visit Jharkhand on Nov 8, to Address Election Rally in Lohardaga
Former Rajya Sabha member Dheeraj Prasad Sahu announced Rahul Gandhi's upcoming visit to Jharkhand on November 8 for the state assembly elections. Gandhi will campaign for Congress candidate Dr. Rameshwar Oraon in Lohardaga and address an election rally at BS College Ground.
Sahu confirmed the event details, stating that preparations are underway. While the program is nearly finalized, a state-level meeting will confirm the details.
Notably, Lohardaga's assembly seat will see a contest between Congress and AJSU Party, as BJP is not contesting this seat. Sahu expressed confidence in Congress' victory.