Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Sunday, November 3, 2024

झारखंड बनने के बाद बाघमारा विधानसभा सीट पर कभी नहीं जीता झामुमो, 3 बार विधायक रहे ढुलू महतो

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र को ढुलू महतो का गढ़ माना जाता है. वह 3 बार यहां से विधायक रहे. झारखंड बनने के बाद झामुमो कभी नहीं जीता.
धनबाद जिले की बाघमारा विधानसभा सीट धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है. इस विधानसभा सीट पर कुल 2,94,795 वोटर हैं, जिसमें 1,52,903 पुरुष, 1,41,891 महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर हैं. बाघमारा विधानसभा के मतदाता 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान करेंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का शेड्यूल
चुनाव से जुड़े कार्यक्रम तारीख
अधिसूचना जारी होने की तारीख 22 अक्टूबर 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2024
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 30 अक्टूबर 2024
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 01 नवंबर 2024
मतदान की तारीख 20 नवंबर 2024
मतगणना की तारीख 23 नवंबर 2024
चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तारीख 23 नवंबर 2024
स्रोत : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)
बाघमारा सीट पर सबसे ज्यादा 3 बार जीते ढुलू महतो
झारखंड में अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में बाघमारा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 3 बार ढुलू महतो ने जीत दर्ज की है. पार्टी के लिहाज से बात करें, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2 बार, एक बार जेवीएम और एक बार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने जीत दर्ज की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को इस सीट पर अब तक जीत नहीं मिल पाई है. ढुलू महतो 2 बार भाजपा के टिकट पर जीते, जबकि एक बार झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के टिकट पर चुनाव जीतकर झारखंड विधानसभा के सदस्य बने. ढुलू महतो अब लोकसभा के सदस्य बन चुके हैं. उनकी जगह उनके भाई शत्रुघ्न महतो चुनाव लड़ रहे हैं.
2019 में लगातार तीसरी बार जीते ढुलू महतो
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बाघमारा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ढुलू महतो ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. उनको सबसे अधिक 78,291 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार जलेश्वर महतो रहे थे. उनको 77,467 वोट मिले थे. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सुभाष राय 6,528 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे. उनकी जमानत जब्त हो गई थी.
2014 में पहली बार भाजपा के उम्मीदवार को मिली जीत
वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बाघमारा विधानसभा सीट पर लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया. उसके उम्मीदवार ढुलू महतो ने चुनाव जीता. उनको 86,603 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ था. जेडीयू ने जलेश्वर महतो को अपना उम्मीदवार बनाया था. वह इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाले दूसरे नंबर के नेता रहे. उनको 56,980 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रत्याशी सूरज महतो रहे. उनको कुल 8,053 वोट मिले. उनकी जमानत जब्त हो गई.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में झारखंड विकास मोर्चा के ढुलू महतो ने सबको हराया
वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 16 प्रत्याशीयों ने बाघमारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इनमें एक भी महिला उम्मीदवार नहीं थी. चुनाव में सबसे अधिक 56,026 वोट जेवीएम प्रत्याशी ढुलू महतो को मिले. ढुलू के बाद जनता दल यूनाइटेड के जलेश्वर महतो रहे. उनको 36,066 वोट मिले थे. कांग्रेस इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली तीसरे नंबर की पार्टी रही थी. उसके उम्मीदवार ओम प्रकाश लाल को कुल 27,889 वोट मिले थे.
Jharkhand Assembly Elections 2024: Baghmara Constituency Remains Elusive for JMM
Baghmara Vidhan Sabha seat is considered a stronghold of Dhulu Mahto, who has won three times from this constituency. Since Jharkhand's formation, Jharkhand Mukti Morcha (JMM) has never won this seat.
Details of Baghmara Constituency:

- Total voters: 2,94,795 (1,52,903 male, 1,41,891 female, and 1 third-gender voter)

- Part of Dhanbad Lok Sabha constituency

- Voting scheduled for November 20, 2024, in the second phase of Jharkhand Assembly Elections
Past Winners:

- Dhulu Mahto (3 times)

- BJP (2 times)

- JVM (1 time)

- JD(U) (1 time)
JMM has not won this seat since Jharkhand's formation.
Dhulu Mahto's Performance:

- Won in 2019 with 78,291 votes (BJP candidate)

- Won in 2014 with 86,603 votes (BJP candidate)

- Won in 2009 with 56,026 votes (JVM candidate)

His brother, Shatrughan Mahto, is contesting this time.

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, सांस लेना खतरनाक, 5 राज्यों में सामने आये पराली जलाने के मामले

दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई तथा वायु गुणवत्ता एक बार फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई.
 दिल्ली में सांस लेना खतरनाक होता जा रहा है. हवा जहरीली होती जा रही है. 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार शाम चार बजे 316 दर्ज किया गया, जो सुबह के 290 से अधिक है. आनंद विहार में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया, जबकि शहर के 27 अन्य निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया, जिसका स्तर 300 से ऊपर था. पड़ोसी गाजियाबाद (330) में भी एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
450 से ऊपर एक्यूआई को बेहद गंभीर माना जाता है
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.
पंजाब सहित पांच राज्यों में पराली जलाने के सामने आये मामले
पंजाब सहित पांच राज्यों में पराली जलाने के मामले सामने आये हैं. जिससे वायु गुणवत्ता बेहद खराब होती जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में हाल के दिनों में सबसे अधिक 842 पराली जलाने के मामले सामने आय थे. जबकि हरियाणा में 64 और उत्तर प्रदेश में 42 मामले सामने आये थे. राजस्थान में 80 और मध्य प्रदेश में 296 मामले सामने आये थे. शनिवार को ही पंजाब के संगरूर से पराली जलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. अमृतसर की अंजला से भी पराली जलाने का वीडियो समाने आया है.
दिल्ली में रविवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने रविवार सुबह कोहरा छाए रहने तथा दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
"Delhi's Air Turns Toxic, Breathing Becomes Hazardous; 5 States Report Stubble Burning Cases"
Delhi's pollution levels worsened on Saturday, with the air quality index (AQI) reaching 316, indicating "very poor" quality. The AQI in Anand Vihar crossed 400, entering the "severe" category. Neighboring Ghaziabad also recorded an AQI of 330, falling in the "very poor" category.
Stubble burning cases have been reported in five states, including Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Rajasthan, and Madhya Pradesh, contributing to the deteriorating air quality.
According to a report, Punjab saw the highest number of stubble burning cases at 842, followed by Madhya Pradesh (296), Rajasthan (80), Haryana (64), and Uttar Pradesh (42).The weather department predicts foggy conditions on Sunday morning, with clear skies during the day. Temperatures are expected to range from 17°C to 34°C.