Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Sunday, November 3, 2024

दुमका में हाइवा और कार में भिड़ंत, पाकुड़ के दंपती की मौत, बेटी जख्मी




 दुमका में हाइवा और कार में भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में पाकुड़ के दंपती की मौत हो गयी. बेटी जख्मी है. गुस्साए ग्रामीणों ने दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम रखा. काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को कार से बाहर निकाला गया.
झारखंड
 दुमका नगर-दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के कुकुरतोपा गांव के पास हाइवा और ऑल्टो कार की टक्कर में पाकुड़ के दंपती की मौत हो गयी. वहीं बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर जामा थाना, विश्वविद्यालय ओपी और मुफस्सिल थाने की पुलिस की सहायता से हादसे के शिकार लोगों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने घायल दंपती को मृत घोषित कर दिया. बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद पीजेएमसीएच में भर्ती किया गया है.
मौत से आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
मृतकों में पाकुड़ जिला अंतर्गत गोसाईपुर मोगला पाड़ा कोयला रोड के फ्रांसिस टुडू (60 वर्ष) और उनकी पत्नी शामिल हैं. घायल बेटी जुली टुडू का इलाज चल रहा है. काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को कार से निकालकर पीजेएमसीएच भेजा गया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों के समझाने और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के बाद जाम समाप्त हुआ.

बंदरजोड़ी में आयोजित सभा से बेटी के साथ लौट रहे थे दंपती
मृतक के परिजनों ने बताया कि वे लोग बंदरजोड़ी में चल रही सभा में शामिल होने आये थे. लौटने के दौरान कुकुरतोपा गांव के पास पाकुड़ की ओर से आ रहे हाइवा की चपेट में आय गये. हादसे के बाद हाइवा छोड़कर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. भीड़ का फायदा उठाकर खलासी फरार हो गया. चालक संतोष साह कोडरमा जिला के जयनगर गांव का रहनेवाला है. वह पाकुड़ से गिट्टी लेकर यूपी जा रहा था. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुटी थी. सामाजिक कार्यकर्ता स्टीफन मरांडी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन इस रोड पर ब्रेकर लगाये और जल्द से जल्द कोयला लाने और ले जाने के लिए अलग सड़क बनाये, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके.
Couple from Pakur Dies in Road Accident in Dumka, Daughter Injured
A devastating road accident occurred on the Dumka-Pakur main road in Jharkhand, resulting in the deaths of a couple from Pakur. Their daughter was severely injured. The accident involved a collision between a highwa (truck) and an Alto car near Kukurtopa village.The deceased were identified as Francis Tudu (60) and his wife, residents of Gosaiipur Mogla Pada, Pakur. Their injured daughter, Julie Tudu, is undergoing treatment at PGMC Hospital.
The accident sparked outrage among locals, who blocked the Dumka-Pakur main road for two hours. Police officials intervened, and the blockade was lifted after the damaged vehicles were removed.According to relatives, the couple was returning from a meeting in Banderjori with their daughter when the accident occurred.
The truck driver, Santosh Sah, a resident of Kodarma's Jaynagar village, was arrested by the police. The truck was carrying gravel from Pakur to UP.
Local social activist Stephen Marandi demanded that the district administration install speed breakers on the road and construct a separate road for transporting coal to reduce accidents.

पाकिस्तान पर पोलियो अटैक, अबतक कुल 45 मामले आये सामने

 पाकिस्तान पोलियो की मार से कराह रहा है. पड़ोसी देश में इस गंभीर बीमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
 

 पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो के दो नए मामले सामने आने के बाद पड़ोसी देश में इस साल पोलियो के मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. जियो न्यूज के अनुसार नवीनतम मामले लक्की मरवात और डेरा इस्माइल खान प्रांतों में सामने आए हैं.

पाकिस्तान में जंगल पोलियो के पाये गए वायरस
पाकिस्तान में पोलियो वायरस के नये टाइम सामने आए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने पुष्टि की है कि ये मामले जंगली पोलियो वायरस टाइप 1 (डब्ल्यूपीवी1) के हैं. इन दोनों जिलों में इस वर्ष पोलियो का यह दूसरा मामला है, जहां पर्यावरणी नमूने की जांच में ‘डब्ल्यूपीवी1’ की पुष्टि हुई.

पाकिस्तान के 16 जिलों में पाए गए पेालियो के नमूने
पाकिस्तान ने सोमवार को 4.5 करोड़ बच्चों को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए अपना तीसरा राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के 16 जिलों से लिए गए नमूनों में पोलियो के वायरस पाए गए हैं.

पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला
पिछले दिनों पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण करने वाली टीम पर हमला कर दिया गया था. हमला उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में किया गया था. हालांकि हमला करने वाले तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था. पहली घटना अफगानिस्तान की सीमा से लगे औरकजई कबायली जिले में हुई थी, जहां पोलियो टीकाकरण कर्मियों पर हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. उत्तरी वजीरिस्तान की तहसील शेवा में हुई दूसरी घटना में आतंकवादियों ने ममेत कोट ‘डिस्पेंसरी’ में पोलियो टीकाकरण टीम को बंधक बना लिया था. पाकिस्तान में कबायली लोग अपने बच्चों को पोलियो का टीका दिए जाने के खिलाफ हैं और वे अपने दृष्टिकोण की पुष्टि के लिए शरिया का हवाला देते हैं तथा इसे गैर-इस्लामी बताते हैं.



*Polio attack on Pakistan, total 45 cases reported so far*

Pakistan is suffering from the attack of polio. Cases of this serious disease are continuously increasing in the neighboring country.
After two new cases of polio were reported in Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa province, the number of polio cases in the neighboring country this year has increased to 45. According to Geo News, the latest cases have been reported in Lakki Marwat and Dera Ismail Khan provinces.

Wild polio virus found in Pakistan

New types of polio virus have been reported in Pakistan. The Regional Reference Laboratory for Polio Eradication at the National Institute of Health has confirmed that these cases are of wild polio virus type 1 (WPV1). This is the second case of polio this year in these two districts, where 'WPV1' was confirmed in the examination of environmental samples.

Polio samples found in 16 districts of Pakistan

Pakistan on Monday started its third nationwide polio vaccination campaign to protect 4.5 crore children from this deadly disease. Polio virus has been found in samples taken from 16 districts of Pakistan.
Attack on polio vaccination team

Recently, a polio vaccination team was attacked in Pakistan. The attack was carried out in the northwestern province of Khyber Pakhtunkhwa. However, three terrorists who attacked were killed. The first incident took place in the Orakzai tribal district bordering Afghanistan, where a policeman died in an attack on polio vaccination workers. In the second incident in Tehsil Shewa of North Waziristan, terrorists took the polio vaccination team hostage in the Mamet Kot 'dispensary'. Tribal people in Pakistan are against giving polio vaccine to their children and they cite Sharia to confirm their viewpoint and call it un-Islamic.