पाकुड़(झारखंड): आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पाकुड़ पहुंचे एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है पाकुड़ विधानसभा सभा से एनडीए गठबंधन के तहत आजसू चुनावी मैदान में अजहर इस्लाम को प्रत्याशी बनाया है
उसी करी में एनडीए फोल्डर के भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया जाएगा ताकि एनडीए गठबंधन की जीत पाकुड़ विधानसभा से सुनिश्चित हो आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा 2019 से 2024 तक का कुशासन के खिलाफ जनता वोट करेगे और 2024 में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी.
"Pakur (Jharkhand): AJSU Supremo Sudesh Mahto arrives in Pakur, holds meeting with BJP workers under NDA alliance. AJSU fields Ajhar Islam as candidate from Pakur Assembly constituency. Mahto directs BJP workers to ensure NDA's victory in Pakur. He says people will vote against misgovernance from 2019-2024 and NDA will form government in 2024."