Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Saturday, November 2, 2024

अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में दर्दनाक हादसा, गर्म खिचड़ी से झुलसीं 10 महिलाएं




मथुरा: वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम में भोजन वितरण के दौरान हादसा हो गया। कर्मचारी का पैर फिसल जाने से गर्म खिचड़ी से भरा भगौना श्रद्धालुओं पर पलट गया जिससे पश्चिम बंगाल की 10 महिलाएं झुलस गईं।
 अधिकारियों ने बताया कि इन सभी महिलाओं को आश्रम की एंबुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया। गंभीर रूप से झुलसीं दो श्रद्धालुओं को तुरंत आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।संयुक्त जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वंदना अग्रवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कुछ श्रद्धालुओं का एक समूह वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर आया हुआ है। 
शुक्रवार सुबह सभी श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग संत कॉलोनी स्थित गौरी गोपाल आश्रम पहुंचे जहां आश्रम के बाहर प्रतिदिन की तरह भोजन वितरण किया जा रहा था। श्रद्धालु प्रसाद लेने के लिए कतार में खड़े थे, लेकिन तभी खिचड़ी से भरा भगौना लेकर आ रहे एक कर्मचारी का पैर फिसल गया जिससे गर्म खिचड़ी श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गई।क्‍या बोले अनिरुद्धाचार्य इस दौरान 10 महिला श्रद्धालु झुलस गईं और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई।
Vrindavan: 10 Women Suffer Burns as Hot Khichdi Spills at Aniruddhacharya's Ashram
"Mathura: Accident Occurs During Food Distribution at Gauri Gopal Ashram in VrindavanA tragic incident occurred at Gauri Gopal Ashram in Vrindavan, Mathura, during food distribution. A worker carrying a large vessel filled with hot khichdi slipped, causing the contents to spill onto devotees. Ten women from West Bengal suffered burns in the incident.
According to officials, the injured women were rushed to the United District Hospital in the ashram's ambulance. Two severely burned devotees were referred to SN Medical College in Agra.
Chief Medical Superintendent of United District Hospital, Vandana Agarwal, stated that a group of devotees from West Bengal were on a religious tour in Vrindavan. On Friday morning, they arrived at Gauri Gopal Ashram for the daily food distribution. As devotees waited in line for prasad, a worker carrying hot khichdi slipped, causing the accident.
Aniruddhacharya, a representative of the ashram, expressed concern and regret over the incident."


एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने दिया 100% गारंटी वाला झटका, ईचागढ़ सीट पर बढ़ी उम्मीदें



ईचागढ़ सीट से एनडीए गठबंधन के आजसू उम्मीदवार हरेलाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को बड़ा झटका दिया है। 
आज हरेलाल महतो ने कुकडू प्रखंड के बाकारकुड़ी में परिवर्तन यात्रा के तहत जनसंपर्क किया, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ मेरा जन्मभूमि है, मेरा कर्मभूमि है। ईचागढ़ के जनता का दर्द एक स्थानीय भूमिपुत्र से अधिक कौन समझ सकता है? उन्होंने कहा कि यहां के मिट्टी में पला - बढ़ा हूँ, खेतों में काम किया है। जनता के हर समस्या से परिचित हूँ और हर समस्या का समाधान करने का दृढ़ संकल्प लिया हूँ। 
इस अवसर पर जनता ने अपनी विभिन्न समस्याओं से हरेलाल महतो को अवगत कराया, जिसपर हरेलाल महतो लोगों को आश्वासन दिया है कि हमलोग एनडीए की डबल इंजन सरकार बनते ही गांवों की समस्याओं को दूर करेंगे। यहां एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने कह दिया कि जनता इस चुनाव में उन्हें विजयी बनाएं, वे कुकडू प्रखंड को ईचागढ़ प्रखंड से जोड़ने वाली बाकारकुड़ी - खोकरो सड़क की नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण करवाएंगे वह भी 100℅ गारंटी का वादा है। हरेलाल महतो के इस वादे से कुकडू प्रखंड के ग्रामीणों में उम्मीद की आशा जाग उठी है वहीं दूसरी ओर हरेलाल महतो के प्रतिद्वंद्वी परेशान हो गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार हरेलाल महतो के इस 100% गारंटी वाले वादे का क्या काट निकाल पाएंगे?
NDA Candidate Hare Lal Mohato Delivers 100% Guarantee Blow, Boosts Hopes for Ichagarh Seat
NDA's AJSU candidate Hare Lal Mohato has stunned rival candidates in Ichagarh. During his Parivartan Yatra in Bakarkuri, Kukdu block, he told the large gathering, "Ichagarh is my birthplace and workplace. No one understands the people's pain better than a local son."
Mohato promised to:

- Solve village problems through NDA's double-engine government
- Renovate and strengthen Bakarkuri-Khokro road, connecting Kukdu to Ichagarh blocks with a 100% guarantee

His 100% guarantee promise has sparked hope among villagers, worrying rival candidates.